ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल को पसंद मनोज तिवारी के गाने, बोले- वो अच्छा डांस करते हैं

बीजेपी ने केजरीवाल पर पूर्वांचलियों को मजाक बनाने का आरोप लगाया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें मनोज तिवारी के गाने पसंद हैं और वो उन्हें सुनते भी हैं. पीटीआई को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा कि उन्हें दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के भोजपुरी गाने पसंद हैं और वो लोगों से उनके वीडियो देखने को कहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘मैंने ‘रिंकिया के पापा’ गाने के लिए मनोज तिवारी का मजाक नहीं उड़ाया, मैंने बल्कि अच्छे गाने गाने के लिए उनकी तारीफ की है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इसमें अपमान और मजाक बनाना कहां है? मैं मनोज तिवारी के गाने सुनता हूं. मुझे उनके वीडियो पसंद हैं. वो अच्छा डांस करते हैं.’
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

केजरीवाल पर बीजेपी ने आरोप लगाया था कि उन्होंने मनोज तिवारी के गानों का मजाक बनाकर सभी पूर्वांचलियों का मजाक बनाया है. कुछ समय पहले केजरीवाल ने तिवारी पर तंज कसा था, वहीं चुनाव प्रचार के लिए AAP ने इसपर कुछ वीडियो भी बनाए थे, जिसकी बीजेपी ने आलोचना की थी.

“बीजेपी में कोई मुख्यमंत्री लायक नहीं”

इंटरव्यू में केजरीवाल ने मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बताने के लिए बीजेपी पर निशाना भी साधा. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी में कोई भी मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं है.

अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दों को नजरअंदाज करने और शाहीन बाग से लोगों को जानबूझकर न हटाने जैसे कई मुद्दों पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने बीजेपी में अच्छे उम्मीदवारों की कमी को लेकर भगवा पार्टी का मखौल भी उड़ाया. उन्होंने कहा कि अगर संबित पात्रा और अनुराग ठाकुर में से किसी को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया, तो क्या होगा?

‘लोग जानना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा. अगर उन्होंने संबित पात्रा या अनुराग ठाकुर को इस पद के लिए चुना तो?’
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान एक रैली में नफरत पैदा करने वाला भाषण देने के मामले में चुनाव आयोग ने ठाकुर पर रोक (प्रचार करने से) लगा दी थी. वहीं, एक टेलीविजन को दिए इंटरव्यू में भड़काऊ टिप्पणी करने के मामले में आयोग ने पात्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह से केजरीवाल ने पूछा सवाल

शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन पर केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की वजह से बीजेपी ने अभी तक लोगों को वहां से (शाहीन बाग से) नहीं हटाया है.

‘गृहमंत्री अमित शाह को मार्ग से लोगों को हटाने से क्या रोक रहा है? सड़क जाम रखने में अमित शाह का क्या हित छुपा है? वो दिल्ली के लोगों को परेशान और प्रदर्शन पर गंदी राजनीति क्यों करना चाहते हैं?’
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

बीजेपी पर प्रहार जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि 'भगवा पार्टी' केवल शाहीन बाग के बारे में बात कर रही है और दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों का नियमन करने के वादे को 'पूरी तरह भूल गई' है. केजरीवाल ने कहा, 'वो विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अनधिकृत कॉलोनियों का नियमन करने का वादा भूल गए. क्या पिछले 20 दिन में एक बार भी अमित शाह ने अनधिकृत कॉलोनियों की बात की है?'

दिल्ली की 70 सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×