ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरिनगर: BJP के तजिंदर और आप की राजकुमारी में कांटे की टक्कर  

तजिंदर पाल सिंह बग्गा और आप प्रत्याशी राजकुमारी ढिल्लो एक-दूसरे को आगे-पीछे करते दिख रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में हरिनगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी प्रत्याशी तजिंदर पाल सिंह बग्गा और आप प्रत्याशी राजकुमारी ढिल्लो एक-दूसरे को आगे-पीछे करते दिख रहे हैं. शुरुआत में जहां बीजेपी प्रत्याशी बग्गा ने बढ़त बनाई थी, वहीं उसके बाद आप प्रत्याशी राजकुमारी ढिल्लो 2,669 वोट पाकर आगे हो गईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीजेपी के बग्गा को 2,613 वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सोढी को सिर्फ 333 वोट मिले हैं. इस सीट पर अभी 5697 वोटों की गणना हुई है.

दिल्ली चुनाव के नतीजे आने में बस कुछ ही वक्त बाकी है, शुरुआती रुझान में एक बार फिर आप को बहुमत मिलता दिख रहा है . बीजेपी आप से काफी पीछे है. बीजेपी दफ्तर में भी मायूसी छाई हुई है. तो उधर AAP को बहुमत मिलती देख, पार्टी कार्यालय पर जश्न की तैयारी शुरू हो गई है. अभी तक आए रुझान अगर नतीजों में तब्दील होते हैं, तो एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- रुझान में AAP को बहुमत, मनोज तिवारी कर रहे 55 सीट जीतने का दावा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी सुबह अपने पिता और पत्नी के साथ पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं और अंतिम परिणाम आने तक वे यहीं रुक सकते हैं. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी पार्टी कार्यालय पर मौजूद हैं. रिजल्ट आने के बाद केजरीवाल पार्टी कार्यालय की छत से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव: शुरुआती रुझानों में AAP को बहुमत, BJP काफी पीछे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×