ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालने पहुंचीं सबसे बुजुर्ग वोटर 

बुजुर्ग वोटर कालितारा मंडल 110 साल की हैं. इन्होंने अब तक सभी चुनावों में वोट डाले हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार की सुबह शुरू हुए मतदान के दौरान दिल्ली की सबसे बुजुर्ग वोटर, वोट डालने ग्रेटर कैलाश के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं. 110 साल की बुजुर्ग महिला वोटर कालितारा मंडल ने ग्रेटर कैलाश कॉलोनी के एसडीएमसी प्राइमरी स्कूल के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कालितारा मंडल दिल्ली की सबसे बुजुर्ग महिला वोटर हैं. उन्होंने दिल्ली विधानसभा के लिए वोट डालने के बाद लोगों को वोट डालने की अपील करते हुए कहा “मैंने अपना वोटर आईडी कार्ड प्राप्त करने के बाद से हमेशा अपना वोट दिया है. वोट डालते समय मुझे खुशी महसूस होती है. इससे मुझे शक्ति मिलती है. मेरी इच्छा है कि प्रत्येक नागरिक अपना वोट डाले. ”

कालितारा मंडल की उम्र 110 साल हैं. उनका जन्म 1910 में हुआ था. और उसके बाद से उन्होंने हर बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

शनिवार ( 8 फरवरी, 2020) को दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह आठ बजे शुरू हो गई थी. यहां 70 सीटों के लिए 672 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

कई दिग्गज मैदान में

इस बार जो दिग्गज उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं उनमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी (AAP) की आतिशी और राघव चड्ढा, चार पूर्व महापौर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आजाद सिंह, योगेंद्र चंदोलिया, रवींदर गुप्ता और खुशी राम और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा शामिल हैं.

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने बताया कि 81 लाख से ज्यादा पुरुष 66.80 लाख महिला और 869 थर्ड जेंडर वोटर हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, करीब 2.33 लाख वोटर 18 से 19 साल की आयुवर्ग के हैं, 2.04 लाख वोटर 80 साल के वरिष्ठ नागरिक हैं.

0

दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2015 में हुआ था. उस चुनाव में AAP ने दिल्ली की 70 सीटों में से 67 सीटें जीती थीं. बाकी की 3 सीटें BJP के खाते में गई थीं. AAP को 2015 के चुनाव में 54.3 फीसदी वोट मिले थे, जबकि BJP को 32 फीसदी और कांग्रेस को महज 9.6 फीसदी वोट मिले थे. दिल्ली में इस बार के विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×