ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण के मतदान के बाद ये रहा वोटिंग प्रतिशत 

चुनाव आयोग ने पहले चरण के मतदान का कुल वोटिंग प्रतिशत किया जारी

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में वोट डाले गए. पहले चरण में 69.43% लोगों ने मतदान किया. निर्वाचन आयोग की प्रवक्ता शेफाली शरण ने इस बात की जानकारी शेयर करते हुए ट्वीट किया है. जानकारी के मुताबिक अभी भी कुछ सुदूर इलाकों से मतदान कर्मियों का वापस आना बाकी है. उम्मीद है कि इस संख्या में और इजाफा हो सकता है. 2014 में फाइनल वोटिंग 66.44 प्रतिशत रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खराब डाटा शीट के लिए यूजर्स ने किया ट्रोल

वोटिंग के आंकड़े सम्बंधित जो एक्सेल शीट चुनाव आयोग की तरफ से शेयर किया गया है, उसमें लाइन के बीच में ही आंकड़े दिख रहे हैं. ट्विटर पर यूजर्स ने इसे लेकर कमेंट किए हैं. आंध्रप्रदेश में वोटिंग के समय को लेकर भी सवाल पूछे जा रहे हैं.

कई यूजर्स ने शेफाली से इस बारे में सवाल पुछा पूछा है. वहीं एक यूजर ने शेफाली से सवाल किया है कि क्या जिन इलाकों में इस बार वोटिंग हुई 2014 में भी पहले चरण में वहां वोटिंग हुई थी, या फिर दोनों में कोई फर्क है.

पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है.

0

इस राज्य में हुआ सबसे कम मतदान

पहले चरण के मतदान में बिहार में सबसे कम वोटिंग प्रतिशत रहा. शाम पांच बजे तक बिहार में कुल 50 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में दर्ज हुआ. पश्चिम बंगाल में पहले चरण में कुल 81 प्रतिशत मतदान हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ ऐसा रहा पहले चरण का मतदान

2019 के लोकसभा चुनावों की शुरुआत झड़पों, ईवीएम में गड़बड़ी और कई अन्य शिकायतों के साथ हुई. आंध्र प्रदेश में हुई झड़पों में दो लोग मारे गए, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में एक आईईडी धमाका हुआ और कई जगहों पर वोटरों ने मतदाता सूची में अपना नाम नहीं होने की शिकायत की. कुछ लोगों ने फर्जी वोट तक के आरोप लगाए.

ये भी देखें - लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण के वो सभी आंकड़े जो जानना जरूरी हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×