लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इनमें से तीन सीटें ऐसी हैं, जिन पर बीजेपी के तीन मौजूदा सांसद हैट्रिक लगाने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं, वहीं महागठबंधन ने उनके विजय रथ को रोकने की जिम्मेदारी नौजवान उम्मीदवारों को दी है.
बिहार में छठे चरण में 12 मई 2019 को वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में वोट डाले जाएंगे.
इन तीन सीटों पर है टक्कर
इनमें से तीन सीट पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर ऐसी सीटें हैं, जहां बीजेपी के मौजूदा सांसद डॉ. संजय जायसवाल, राधामोहन सिंह और रमा देवी जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से चुनावी रणभूमि में ताल ठोक रही हैं. वहीं महागठबंधन ने उनके मंसूबों पर पानी फेरने के लिए राजनीति में नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
पश्चिमी चंपारण से बीजेपी के मौजूदा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने साल 2009 के आम चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के उम्मीदवार और फिल्म निर्माता प्रकाश झा को हराया था. इस चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले और कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव तीसरे नंबर पर रहे थे.
इसके बाद साल 2014 में भी डॉ. जायसवाल ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के टिकट पर किस्मत आजमा रहे प्रकाश झा को शिकस्त दी थी.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में डॉ. जायसवाल की टक्कर महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. बृजेश कुमार कुशवाहा से होगी.
पूर्वी चंपारण सीट से बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह एक बार फिर नए जोश के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं. साल 2009 के चुनाव में राधा मोहन सिंह ने आरजेडी उम्मीदवार अखिलेश प्रसाद सिंह और साल 2014 में आरजेडी उम्मीदवार विनोद कुमार श्रीवास्तव को हराया था.
इस बार राधामोहन सिंह की टक्कर कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे और आरएलएसपी उम्मीदवार आकाश कुमार सिंह से होगी.
शिवहर सीट पर जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से बीजेपी उम्मीदवार रमा देवी मैदान में हैं. साल 2009 में रमा देवी ने बीएसपी उम्मीदवार मोहम्मद अनवारुल हक और साल 2014 में आरजेडी उम्मीदवार अनवारुल हक को हराकर लगातार दूसरी बार जीत हासिल की थी.
इस बार बीजेपी सांसद रमा देवी की टक्कर आरजेडी उम्मीदवार और पत्रकार से नेता बने सैयद फैसल अली से होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)