ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले क्या कहते हैं 4 ओपिनियन पोल्स के नतीजे? 

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक के बाद एक कई एजेंसियों के ओपनियन पोल सामने आए हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक के बाद एक कई एजेंसियों के ओपनियन पोल सामने आए हैं. 4 ओपिनियन पोल्स के एवरेज रिजल्ट का अनुमान है कि इस बार भी NDA को बहुमत हासिल हो सकता है. साथ ही अनुमान ये भी है कि इस बार वोटर राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को किसानी और बेरोजगारी के मुद्दे से ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोल ऑफ पोल्स

  • CSDS
  • सी-वोटर
  • इंडिया टीवी-CNX,
  • टाइम्स नाउ-VMR

इन 4 ओपिनियन पोल्स के एवरेज रिजल्ट के मुताबिक, बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन NDA को 273 सीटें हासिल हो सकती हैं. बता दें कि 543 सीटों वाली लोकसभा में बहुमत के लिए 272 सीटों का आंकड़ा जरूरी होता है.

कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन UPA को 141 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं दूसरी पार्टियों को 129 सीटें मिल सकती हैं.

सर्वे रिलीज करने वाली ज्यादातर एजेंसियों का कहना है कि पुलवामा हमले के बाद भारत-पाक के बीच पसरे तनाव से एनडीए का जनाधार बढ़ा है. फरवरी में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के ठिकाने पर एयरस्ट्राइक किया था.

ओपिनियन पोल्स कितने सही?

ओपिनियन पोल्स कराने वाली ये एजेंसियां हजारों लोगों से बातचीत के आधार पर तैयार करती हैं. लेकिन 1 अरब 30 करोड़ की आबादी वाले इस देश में ओपिनियन पोल्स की विश्वसनीयता पर हर बार सवाल उठते हैं. पिछले कई चुनाव के नतीजों में भी ओपिनियन पोल्स गलत साबित हो चुके हैं. फिलहाल, ये पोल ऑफ पोल्स का अनुमान तो ये है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए बहुमत के करीब रह सकती है.

2014 लोकसभा चुनाव के क्या थे आंकड़े

2014 लोकसभा चुनाव में NDA को 336 सीटें हासिल हुईं थी, जिसमें से 282 सीटें बीजेपी की थीं. वहीं UPA को 60 सीटें मिली थीं.

(इनपुट:Reuters)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×