विधानसभा चुनाव 2022 का चुनावी बिगुल बज चुका है. सभी सियासी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए पूरे दमखम के साथ लगी हुई है. हर प्रत्याशी अपने तरीके से चुनावी प्रचार में लगा है. वहीं वाराणसी में एक प्रत्याशी का अनोखा चुनावी जनसंपर्क चर्चा का विषय बना हुआ है.
वाराणसी में आठ विधानसभाओं का चुनावी पारा चढ़ने के साथ जो डोर-टू-डोर कैम्पेन के लिए अपने क्षेत्र में लोगों के घर-घर जा रहे हैं, जहां वो वोट मांगने के साथ ही लोगों से हालचाल पूछ रहे हैं और उनका इलाज भी कर रहे हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे है एक डॉक्टर प्रत्याशी की. जिनका नाम डॉक्टर आशीष जायसवाल है. जो वाराणसी के उत्तरी विधानसभा के आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी चुने गए है. यह घर-घर जाकर न केवल चुनाव प्रचार कर रहे बल्कि लोगों का मुफ्त में इलाज भी कर रहे हैं. दरअसल,यूपी चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी ने वाराणसी के उत्तरी विधानसभा से डॉ आशीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है.
पार्टी की ओर से जारी सूची के बाद डॉ आशीष जायसवाल लगातार इलाके में चुनावी प्रचार कर रहे हैं.खास बात ये है कि उनके हाथों में पार्टी के चुनावी पर्ची के साथ ही मेडिकल किट और दवाइयां भी हैं जो प्रचार के दौरान वोटर्स के स्वास्थ्य का ख्याल भी रख रहे हैं.
डॉक्टर आशीष जायसवाल का कहना है कि हम लोगों ने जब चुनाव प्रचार का जिम्मा लिया तो हमारे मन में यह ख्याल आया क्यों ना प्रचार के साथ साथ लोगों की सेवा भी कर ली जाए. क्योंकि हम पेशे से डॉक्टर हैं और एक डॉक्टर का परम धर्म होता है कि लोगों की सेवा कर उनके दुख से उन्हें निजात दिलाना. इसलिए हमने चुनाव प्रचार के साथ-साथ सेवा करने के मौके को भी हाथ से नहीं जाने दिया.
वाराणसी समेत पूर्वांचल की 54 सीटो पर चुनावी शंखनाद बज चुका है. 7वें और आखिरी चरण के लिए काशी में नामांकन होना भी शुरू हो चुका है. 10 फरवरी से 17 फरवरी तक नामांकन होगा. 21 फरवरी तक नाम वापसी की प्रक्रिया होगी. 7 मार्च को 7वें चरण में वाराणसी में मतदान होगा. जिसे लेकर अब सभी पार्टियां अपना दमखम दिखा रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)