ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सांप्रदायिक बयानों’ के लिए मायावती, योगी को चुनाव आयोग का नोटिस  

योगी आदित्यनाथ ने ‘अली-बजरंग बली’ को लेकर दिया था विवादित बयान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीएसपी प्रमुख मायावती और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके बयानों के आधार पर चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. 7 और 9 अप्रैल को देवबंद रैली के दौरान दिए गए योगी और मायावती के बयानों को आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन माना है.

योगी आदित्यनाथ को मेरठ में हुई रैली में 'अली-बजरंग बली' वाले बयान के लिए कारण-बताओ नोटिस भेजा गया है. इस बयान को पर आयोग ने योगी से शुक्रवार शाम तक जवाब मांगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनावों को ‘अली (मुसलमानों के एक पैगम्बर) और बजरंगबली (हिंदुओं के भगवान) के बीच मुकाबला बताया था.

यूपी सीएम ने रैली में कहा था, 'अगर कांग्रेस, एसपी, बीएसपी को 'अली' पर विश्वास है, तो हमें 'बजरंगबली' पर विश्वास है.’

आदित्यनाथ का ये बयान मायावती के उस बयान पर आया था. जिसमें बीएसपी प्रमुख ने देवबंद में मुसलमानों से एसपी-बीएसपी गठबंधन को समर्थन देने के लिए कहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×