बीएसपी प्रमुख मायावती और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके बयानों के आधार पर चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. 7 और 9 अप्रैल को देवबंद रैली के दौरान दिए गए योगी और मायावती के बयानों को आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन माना है.
योगी आदित्यनाथ को मेरठ में हुई रैली में 'अली-बजरंग बली' वाले बयान के लिए कारण-बताओ नोटिस भेजा गया है. इस बयान को पर आयोग ने योगी से शुक्रवार शाम तक जवाब मांगा है.
आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनावों को ‘अली (मुसलमानों के एक पैगम्बर) और बजरंगबली (हिंदुओं के भगवान) के बीच मुकाबला बताया था.
यूपी सीएम ने रैली में कहा था, 'अगर कांग्रेस, एसपी, बीएसपी को 'अली' पर विश्वास है, तो हमें 'बजरंगबली' पर विश्वास है.’
आदित्यनाथ का ये बयान मायावती के उस बयान पर आया था. जिसमें बीएसपी प्रमुख ने देवबंद में मुसलमानों से एसपी-बीएसपी गठबंधन को समर्थन देने के लिए कहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)