ADVERTISEMENTREMOVE AD

लवासा के लेटर के बाद नीति आयोग को मिली क्लीन चिट पर दोबारा विचार

कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी ने चुनावी रैलियों के लिए नीति आयोग का इस्तेमाल किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव आयोग ने चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के अनुरोध के बाद आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर नीति आयोग और प्रधानमंत्री कार्यालय को दी गई क्लीन चिट पर दोबारा विचार करने का फैसला किया है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों से पहले गोंदिया, वर्धा और लातूर के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए पीएमओ ने नीति आयोग का दुरुपयोग किया है. पिछले हफ्ते पोल पैनल ने कांग्रेस की इस शिकायत पर कार्रवाई बंद कर दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने बताया था कि चुनाव आयोग को पीएम के खिलाफ शिकायत में कोई आधार नहीं मिला है, क्योंकि 7 अक्टूबर, 2014 को जारी एक निर्देश के अनुसार, पीएम को अपनी ऑफिशियल और चुनावी यात्राओं को साथ-साथ करने की अनुमति है.

पीएम को ये क्लीन चिट चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की आपत्ति के बावजूद दी गई थी.

रिपोर्ट्स के अनुसार, लवासा नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगे जाने के पक्ष में थे. वे जानना चाहते थे कि इस सरकारी थिंक टैंक ने क्या वाकई गोंडिया, वर्धा और लातूर के कलेक्टरों से जानकारी इकट्ठा की और इसका इस्तेमाल पीएम की चुनावी यात्रा के लिए किया गया.

इस शिकायत को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने 2014 के निर्देश के आधार पर खारिज कर दिया था.

लवासा ने सवाल उठाया था कि बिना सभी तथ्यों की जांच किए इस मामले को कैसे खत्म कर दिया गया. वहीं गुरुवार, 16 मई को अशोक लवासा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर खुद को आचार संहिता की सभी बैठकों से अलग रहने के बारे में कहा था.

लवासा की आपत्ति और पत्र के बाद, चुनाव आयोग ने गुरुवार को ही अमिताभ कांत को दूसरा लेटर लिख इस मामले में नीति आयोग की भूमिका को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है.

क्या है मामला?

कांग्रेस ने 1 मई को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कर पीएमओ पर पीएम मोदी की चुनावी रैली के लिए नीति आयोग का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था. आरोप में कांग्रेस ने कहा था कि पीएमओ ने उन जगहों की जानकारी जुटाने के लिए नीति आयोग का इस्तेमाल किया, जहां पीएम को प्रचार करना था. कांग्रेस ने इसे चुनाव प्रचार में सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने के चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन बताया था.

इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने अमिताभ कांत से जवाब मांगा था. कांत ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि डेटा रुटीन एक्सरसाइज के रूप में इकट्ठा किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×