लोकसभा चुनाव के नतीजे करीब-करीब सामने आ चुके हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिल रहा है. वहीं तीन राज्य ऐसे हैं, जहां कांग्रेस पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ सकता है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के बाद कांग्रेस को इन राज्यों में इतनी बड़ी हार की उम्मीद न होगी. आइए आपको बताते हैं, क्या है इन राज्यों में चुनावी नतीजों की स्थिति..
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. 29 लोकसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस का पत्ता साफ कर दिया. बीजेपी को यहां इस बार 28 सीटें मिलती नजर आ रही है. सिर्फ एक सीट कांग्रेस के खाते में जा रही है. जबकि 6 महीने पहले हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी के हाथ से सत्ता छीनकर अपनी सरकार बना ली थी. राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 114 सीट जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी उभरी थी. इस बड़ी जीत के बाद कांग्रेस को इस बार लोकसभा चुनाव में भी मध्य प्रदेश से अच्छी खासी सीटें हासिल करने की उम्मीद थी. लेकिन एमपी ने कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ
मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान दूसरा राज्य है, जहां कांग्रेस को अच्छी सीटें हासिल करने की उम्मीद थी. लेकिन यहां बीजेपी ने उसका सूपड़ा साफ कर दिया. 2014 की तरह इस बार भी बीजेपी राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमा रही है. जबकि छह महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में 199 में से 99 सीटें जीतकर कांग्रेस ने बीजेपी से सत्ता छीन ली थी. लेकिन इस लोकसभा चुनाव राजस्थान में कांग्रेस के हाथ खाली रहे.
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस फेल
इस लोकसभा चुनाव कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन पूरी तरह से फेल रहा. कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के खाते में सिर्फ तीन सीटें आ रही हैं, जबकि बीजेपी 28 में से 24 सीटों पर कब्जा जमा रही है. इससे एक साल पहले कांग्रेस ने जेडीएस के साथ मिलकर यहां अपनी सरकार बनाई थी और बीजेपी ज्यादा सीटें हासिल करके भी सरकार बनाने में नाकाम रही थी. इसके बाद कर्नाटक निकाय चुनाव में भी कांग्रेस ने अच्छी जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को कर्नाटक से ऐसी हार की उम्मीद नहीं थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)