ADVERTISEMENTREMOVE AD

बनारस में मोदी की 4.5 लाख वोट से जीत, जानिए किसको मिले कितने वोट

गठबंधन प्रत्याशी शामिनी यादव दूसरे नंबर पर रहीं

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर 5 साल के लिए सत्ता में काबिज होने जा रही है. साथ ही मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट 4.75 लाख मतों के अंतर से जीत लिया है. वोटिंग के बाद मोदी ने कुल 6,69,602 वोट हासिल किए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 1,93,848 और कांग्रेस के अजय राय को 1,51,800 मत मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी को मिले 63.59% वोट

मोदी को दूसरी बार इस सीट से चुनने वाली जनता ने सबसे अधिक 63.59% वोट दिए. साल 2014 में मोदी ने यहां 3.37 लाख मतों से जीत दर्ज की थी.

वाराणसी सीट पर मोदी के खड़े होने के कारण यहां प्रत्याशियों की बाढ़ आ गई थी. इस सीट से इस साल कुल 27 प्रत्याशियों ने चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई. सूत्रों के मुताबिक, मोदी अगले सप्ताह बनारस का दौर कर लोगों का धन्यवाद करेंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.

स्नैपशॉट

गुजरात के गांधीनगर से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी जीत दर्ज कर ली है. इससे पहले अमित शाह मतगणना के 22वें चरण के बाद यहां जीत के अंतर के मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से आगे हो गए. अमित शाह कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी सी.जे. चावड़ा से 5.10 लाख मतों से आगे चल रहे हैं. इसके साथ ही शाह आडवाणी के 2014 में 4.83 लाख मतों के अंतर से काफी आगे निकल चुके हैं. तीन और चरणों की गिनती बाकी रह गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×