2 मई को 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनाव नतीजे सामने आ रहे हैं. रुझानों से लगभग सभी राज्यों की स्थिति साफ होती नजर आ रही है. इन चुनावों के लिए वोटिंग कोरोना महामारी के बीच में हुई. पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों के लिए महामारी के बीच भी गजब का उत्साह देखने को मिला. बंगाल में बीजेपी ने पूरे दमखम से टीएमसी को हराने की कोशिश की, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा. असम में कांग्रेस सत्ता में वापसी का सपना देख रही थी, लेकिन रुझानों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. तमिलनाडु में DMK के हाथ सत्ता लगती नजर आ रही है. वहीं केरल में लेफ्ट और कांग्रेस के बीच तगड़ी टक्कर है.
बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु चुनाव नतीजों के LIVE अपडेट:
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
नंदीग्राम से सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हराया
नंदीग्राम सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी को 1956 वोटों से हरा दिया है. इस सीट पर टीएमसी ने दोबारा काउंटिंग की मांग की थी, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया.
सोनिया गांधी ने ममता और स्टालिन से की बात, जीत की बधाई दी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और डीएमके नेता एमके स्टालिन को मिली जीत पर बधाई दी.
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की जीत
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल मजुली विधानसभा से चुनाव जीत गए हैं. चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी दी.
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता को दी जीत की बधाई
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने बताया कि कल शाम 7 बजे सीएम को राजभवन बुलाया जाएगा.