ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव 2019: दूसरे चरण में किस पार्टी के कितने दागी उम्मीदवार? 

18 अप्रैल को होगी लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण की वोटिंग 

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण की वोटिंग 18 अप्रैल को होनी है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों के लिए 1644 उम्मीदवार मैदान में हैं. एडीआर ने इनमें से 1590 उम्मीदवारों के एफिडेविट की जांच की है.

इन सभी 1590 उम्मीदवारों में से 209 राष्ट्रीय दलों से, 107 क्षेत्रीय दलों से, 386 गैर मान्यता प्राप्त दलों से और 888 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस पार्टी के कितने दागी उम्मीदवार?

उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामले- दलवारः बीजेपी के 51 में से 16 (31 फीसदी), कांग्रेस के 53 में से 23 (43 फीसदी), बीएसपी के 80 में से 16 (20 फीसदी), AIADMK के 22 में से 3 (14 फीसदी), DMK के 24 में से 11 (46 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

उम्मीदवारों द्वारा घोषित गंभीर आपराधिक मामले- दलवारः बीजेपी के 51 में से 10 (20 फीसदी), कांग्रेस के 53 में से 17 (32 फीसदी), बीएसपी के 80 में से 10 (13 फीसदी), AIADMK के 22 में से 3 (14 फीसदी), DMK के 24 में से 7 (29 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

गंभीर आपराधिक मामला का मापदंड

  • पांच साल या उससे ज्यादा सजा वाले अपराध
  • गैर जमानती अपराध
  • चुनाव से संबंधित अपराध
  • सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने से संबंधित अपराध
  • हमला, हत्या, अपहरण, बलात्कार से संबंधित अपराध
  • लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में उल्लेखित अपराध
  • भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम कानून के तहत अपराध
0
  • उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामलेः 1590 में से 251 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं
  • उम्मीदवारों द्वारा घोषित गंभीर आपराधिक मामलेः 1590 में से 167 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं
  • दोषसिद्ध मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारः 3 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर दोषसिद्ध मामले घोषित किए हैं
  • हत्या से संबंधित मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारः 6 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या (IPC-302) से संबंधित मामले घोषित किए हैं
  • हत्या का प्रयास से संबंधित मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारः 25 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास (IPC-307) से संबंधित मामले घोषित किए हैं
  • अपहरण से संबंधित मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारः 8 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपहरण से संबंधित मामले घोषित किए हैं
  • महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारः 10 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर महिलाओं से बलात्कार (IPC-376), स्त्री की लज्जा भंग करने के आशय से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग करने से संबंधित मामले घोषित किए हैं
  • भड़काऊ भाषण से संबंधित मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारः 15 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर भड़काऊ भाषण से संबंधित मामले घोषित किए हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×