लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी फेज की वोटिंग भी खत्म हो चुकी है. इसी के साथ इस चुनाव के Exit Poll भी आने शुरू हो गए हैं. अलग-अलग एजेंसियां और न्यूज चैनल अपने एग्जिट पोल के जरिए चुनाव के संभावित नतीजों को लोगों के सामने रखने की कोशिश कर रहे हैं. इस लाइव में आपको इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल, एबीपी न्यूज-नील्सन एग्जिट पोल, टाइम्स नाउ-VMR एग्जिट पोल, न्यूज 18-IPSOS एग्जिट पोल समेत सारे एग्जिट पोल अलग-अलग मिलेंगे.
EXIT POLL नतीजे तो कई जगह आएंगे लेकिन अगर आपको ये सारे नतीजे एक जगह देखना है तो यहां देख सकते हैं. साथ ही यहां होगी EXIT POLL नतीजों पर सबसे सॉलिड एनालिसिस.
AXIS, VMR, Nielsen, Chanakya and CVoter Exit Poll Live updates in Hindi
- सीवोटर के सर्वे में एनडीए को 287 सीटें, यूपीए को 128 सीटें, अन्य को 127 सीटों का अनुमान
- TIMES NOW-VMR के एग्जिट पोल में एनडीए को 306 सीट , यूपीए को 132 सीट और अन्य को 104 सीटों का अनुमान
- रिपब्लिक भारत- जन की बात एग्जिट पोल में यूपीए को 124 सीट, एनडीए को 305 सीट और अन्य को 113 सीटों का अनुमान
- न्यूज 18-IPSOS के इस एग्जिट पोल में यूपीए को 82, एनडीए को 336 और अन्य को 113 सीटों का अनुमान है.
न्यूज24-चाणक्य एग्जिट पोल: यूपी में किसे कितनी सीटें मिलने की संभावना?
- बीजेपी 65
- कांग्रेस 2
- महागठबंधन 13
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
न्यूज 24-चाणक्य एग्जिट पोल: पश्चिम बंगाल में किसे कितनी सीटें मिलने की संभावना?
- बीजेपी- 18 (+/- 8)
- टीएमसी- 23 (+/- 8)
- कांग्रेस- 1 (+/- 1)
न्यूज 24-चाणक्य एग्जिट पोल: NDA को 350 सीटें
न्यूज 24-चाणक्य ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, एनडीए को 350(+/-14), यूपीए को 95(+/-9) और अन्य को 97(+/-11) सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
पार्टी के हिसाब से बात करें तो इस एग्जिट पोल में बीजेपी को 300 सीटें और कांग्रेस को 55 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
Aaj Tak-एक्सिस एग्जिट पोल: NDA को भारी बहुमत
आज तक-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के हिसाब से एनडीए को 542 सीटों में से 339-365, यूपीए को 77-108, एसपी-एसपी-आरएलडी को 10-16 और अन्य को 69-95 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.