ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

Exit Poll Results Live: MCD में AAP-गुजरात में BJP और हिमाचल में कांटे की टक्कर

Gujarat and Himachal Pradesh Exit Poll Results Live: गुजरात में मतदान खत्म, हर एग्जिट पोल पर लाइव ब्लॉग यहां पढ़ें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Elections 2022) के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान सोमवार, 5 दिसंबर को शाम 5 बजे खत्म हो गया. और इसके ही साथ गुजरात चुनाव के साथ-साथ हिमाचल विधानसभा चुनाव और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के MCD चुनाव के एग्जिट पोल भी आने शुरू हो गए हैं. अबतक के आए एग्जिट पोल में एग्जिट पोल के अनुसार भी बीजेपी को MCD में मुंह की खानी पड़ेगी और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP आसानी से MCD फतह कर लेगी. दूसरी तरफ बीजेपी एक बार फिर गुजरात का गढ़ आसानी से जीतती नजर आ रही. हिमाचल प्रदेश में मुकाबला कड़ा है और कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस बीजेपी से आगे भी जाती नजर आई है.

इस लाइव ब्लॉग में हम आपको बताएंगे एक-एक एग्जिट पोल के नतीजे और उनसे मिलते संकेतों का विश्लेषण.

  • MCD में BJP को झटका, India Today-Axis My India के एग्जिट पोल में AAP को बहुमत

  • ETG-TNN के एग्जिट पोल में भी केजरीवाल MCD में मार रहे बाजी 

  • हिमाचल में बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर- Republic-PMARQ एग्जिट पोल

  • गुजरात में BJP की एकतरफा जीत? रिपब्लिक-PMARQ के एग्जिट पोल में कांग्रेस-AAP पिछड़े

  • India Today-Axis My India के एग्जिट पोल में गुजरात में बीजेपी को भारी जनादेश

  • India Today-Axis Exit Poll में पलटी बाजी, हिमाचल में कांग्रेस को BJP से अधिक सीटें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

8:53 PM , 05 Dec

Exit Poll Results Live Updates: Today's Chanakya के एग्जिट पोल में BJP गढ़ बरकरार,कांग्रेस के लिए 20 सीट मुश्किल

Gujarat Today's Chanakya Exit Polls की माने तो BJP 150 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है जबकि कांग्रेस को केवल 19 सीटें मिल रही हैं. वहीं गुजरात में मुकाबले को त्रिकोणीय बनाती आम आदमी पार्टी को 11 सीटें पर संतोष करना पड़ सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:28 PM , 05 Dec

Exit Poll Results Live Updates: ABP-CVoter के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को भारी जनादेश

ABP-CVoter एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में बीजेपी के सामने कोई नहीं टिकता दिख रहा है. राज्य में सीटों का बंटवारा इस तरह दिखता है:

  • बीजेपी: 128-140

  • कांग्रेस: ​​31-43

  • आप: 3-11

  • अन्य: 2-6

8:11 PM , 05 Dec

Exit Poll Results Live Updates:  India Today-Axis My India के एग्जिट पोल में गुजरात में बीजेपी को भारी जनादेश

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी साफ बहुमत जीत रही है. राज्य में सीट शेयर इस तरह दिखने का अनुमान है:

  • बीजेपी: 129-151

  • कांग्रेस: ​​16-30

  • आप: 9-21

  • अन्य: 2-6

8:01 PM , 05 Dec

Exit Poll Results Live Updates: हिमाचल में कड़ी टक्कर, Today's Chanakya के एग्जिट पोल में बीजेपी-कांग्रेस को बराबर सीट 

Today's Chanakya के एग्जिट पोल में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. सिर्फ सीट ही नहीं, वोट प्रतिशत भी बराबर का बताया गया है.

  • कांग्रेस 42% (वोट प्रतिशत) 33 (सीट)

  • बीजेपी 42% (वोट प्रतिशत) 33 (सीट)

  • अन्य- 16% (वोट प्रतिशत) 2 (सीट)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 05 Dec 2022, 6:00 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×