UP Chunav Firozabad results 2022: यूपी की जनता ने एक बार फिर बीजेपी को प्रचंड बहुमत देते हुए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को मुख्यमंत्री के तौर पर एक और कार्यकाल सौंप दिया है. यहां की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 255 पर जीत मिली जबकि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली एसपी को केवल 111 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. हालांकि 'बुलडोजर बाबा' की इस एकतरफा लहर के बीच अपने बाकमाल चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध फिरोजाबाद ऐसा जिला रहा जहां अखिलेश यादव की साइकल के आगे बीजेपी 19 साबित हुई.
10 मार्च को आये नतीजों में जिले की 5 विधानसभा सीटों में एसपी उम्मीदवार तीन सीटों- जसराना, शिकोहाबाद और सिरसागंज पर विजयी रहे जबकि अन्य दो सीटें- टुंडला और फिरोजाबाद बीजेपी की झोली में गयी. आइये जानते हैं एक-एक सीट के क्या रहे नतीजे और कौन से SP के यहां आगे निकलने के क्या कारण रहें.
किस सीट पर क्या स्थिति
जसराना
जीते- सचिन यादव (SP) - 108289 वोट
दूसरे - मानवेंद्र प्रताप सिंह (BJP) - 107453 वोट
तीसरे - सूर्य प्रताप सिंह (BSP) -16955 वोट
चौथे- शिव प्रताप सिंह (निर्दलीय) - 7765 वोट
शिकोहाबाद
जीते- मुकेश वर्मा (SP) - 106279 वोट
दूसरे - ओम प्रकाश वर्मा (BJP) - 96951 वोट
तीसरे - अनिल कुमार (BSP) -25445 वोट
चौथे- प्रीति मिश्रा (AIMIM) - 2630 वोट
सिरसागंज
जीते- सर्वेश सिंह (SP) - 96224 वोट
दूसरे - हरिओम यादव (BJP)- 87419 वोट
तीसरे - पंकज मिश्रा (BSP) -18757 वोट
चौथे- प्रतिमा पाल (कांग्रेस) - 1211 वोट
टुंडला
जीते- प्रेम पाल सिंह धनगार (BJP) - 122881 वोट
दूसरे - राकेश बाबू (SP)- 75190 वोट
तीसरे - अमर सिंह (BSP) -40977 वोट
चौथे- यतेंद्र कुमार (VIP) - 2168 वोट
फिरोजाबाद
जीते- मनीष आसिजा (BJP) - 112509 वोट
दूसरे - सैफुर्रहमान (SP)- 79554 वोट
तीसरे - शाजिया हसन (BSP) -37643 वोट
चौथे- बबलू सिंह राठौर (AIMIM) - 18898 वोट
फिरोजाबाद में एसपी ने 2012 का प्रदर्शन दोहराया
10 मार्च को आए नतीजों में जहां समाजवादी पार्टी ने अपने 2012 के अपने प्रदर्शन को दुहराया वहीं बीजेपी ने फिरोजाबाद विधानसभा सीट पर जीत की हैट्रिक लगाई और टुंडला में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड (47,691 वोट का अंतर) कायम रखा.
2017 विधानसभा चुनाव की अपेक्षा बीजेपी का प्रदर्शन कमजोर रहा. 2017 में पार्टी ने जिले के 5 सीटों में से 4 अपने नाम किये थे. खास बात है कि इस बार यहां सिरसागंज सीट से बीजेपी का एक बड़ा चेहरा भी हारा है. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सर्वेश सिंह ने मुलायम सिंह के बागी समधी और बीजेपी उम्मीदवार हरिओम यादव को हरा दिया. सिरसागंज सीट हरिओम यादव की परम्परागत सीट है और वो हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. पिछले दोनों चुनाव जीतने वाले हरिओम यादव के पास हैट्रिक का मौका था जो उन्होंने गंवा दिया.
माना जा रहा है कि हरिओम यादव के लिए वोटर्स में नाराजगी थी और चुनाव नजदीक आते ही जिले के पांचों सीटों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. टूंडला में अखिलेश यादव के साथ RLD मुखिया जयंत चौधरी की भी चुनावी सभा हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)