ADVERTISEMENTREMOVE AD

IAS छोड़ राजनीति में आए शाह फैसल ने लॉन्च की अपनी पार्टी

सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाले पहले कश्मीरी शाह फैसल ने नई जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट पार्टी लॉन्च की 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाले पहले कश्मीरी शाह फैसल ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी का गठन किया है. शाह फैसल ने अपनी पार्टी का नाम जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट रखा है.रविवार को शाह ने औपचारिक रूप से इसके गठन की घोषणा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाले पहले कश्मीरी शाह फैसल ने राजनीति में आने के लिए आईएएस की नौकरी छोड़ दी है. फैसल ने कहा है कि उन्होंने कश्मीर में लगातार हत्याओं के मामलों और इन पर केंद्र सरकार की ओर से कोई गंभीर प्रयास नहीं होने के चलते, भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देने का फैसला किया.

इसके साथ ही शाह फैसल ने नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है. कहा जा रहा था कि शाह फैसल नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट से आने वाला लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. वो बारामूला सीट से चुनाव में खड़े हो सकते हैं. आईएएस की नौकरी छोड़ने के बाद से ही शाह फैसल के चुनाव लड़ने की खबरें सामने आ रही थीं .नौकरी छोड़ने के बाद उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने उन्हें अपने फैसले के लिए ट्विटर पर बधाई भी दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

35 वर्षीय फैसल ने फेसबुक पर एक संक्षिप्त बयान में इस्तीफे का कारण बताया था. फैसल ने लिखा था कि उनका इस्‍तीफा हिंदूवादी ताकतों द्वारा करीब 20 करोड़ भारतीय मुस्लिमों के हाशिये पर जाने की वजह से उनके दोयम दर्जे का हो जाने, जम्मू-कश्मीर राज्य की विशेष पहचान पर कपटपूर्ण हमलों, भारत में अति-राष्ट्रवाद के नाम पर असहिष्णुता और नफरत की बढ़ती संस्कृति के विरुद्ध है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैसल ने साल 2010 में आईएएस परीक्षा में टॉप किया था. उन्हें जम्मू-कश्मीर का होम कैडर आवंटित किया गया था, जहां उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट, स्कूल शिक्षा निदेशक और राज्य के स्वामित्व वाले पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक के रूप में काम किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×