ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gujarat Exit Poll: बीजेपी की सत्ता में वापसी, पर इन क्षेत्रों में घटा वोट शेयर

Gujarat Chunav Exit Poll: दक्षिणी गुजरात में बीजेपी को 6.9 फीसदी वोट शेयर का नुकसान.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात चुनाव 2022 के आए एग्जिट पोल के नतीजों में एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी की सत्ता स्थापित हो रही है. लेकिन, एग्जिट पोल नतीजे चौंकाने वाले हैं. प्रदेश में भले ही सीट के आधार पर बीजेपी की सरकार बन रही हो, लेकिन कई क्षेत्रों में उसके वोट शेयर में कमी आई है. ABP-CVoter के मुताबिक कच्छ हो या सौराष्ट्र या दक्षिणी गुजरात तीनों ही क्षेत्रों में साल 2017 के मुकाबले वोट शेयर में कमी दर्ज की गई है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को हुआ है. AAP की गुजरात में सभी 5 क्षेत्रों में वोट शेयर में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई. ऐसे में आइए क्षेत्र वाइज जानते हैं कि एग्जिट पोल में किसको कितनी सीट और वोट शेयर मिल रहा है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ABP-CVoter के एग्जिट पोल के मुताबिक दक्षिणी गुजरात में सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को हुआ है. लेकिन, बीजेपी को भी वोट शेयर में नुकसान हुआ है. साल 2017 में जहां इस क्षेत्र में बीजेपी का वोट शेयर 54.1 फीसदी था, वहीं 2022 में घटकर 47.9 फीसदी हो गया है. यानी 6.9 फीसदी वोट शेयर की गिरावट हुई है. वहीं, कांग्रेस के वोट शेयर में 13.5 फीसदी की गिरावट हुई है. सबसे ज्यादा फायदा AAP को हुआ है. AAP को 27.1 फीसदी वोट शेयर की बढ़ोतरी हुई है.

Gujarat Chunav Exit Poll: दक्षिणी गुजरात में बीजेपी को 6.9 फीसदी वोट शेयर का नुकसान.

कच्छ-सौराष्ट्र इलाके में भी ABP-CVoter के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को नुकसान हुआ है. इस इलाके में भी AAP ने बड़ी बढ़त बनाई है. इस क्षेत्र में जहां बीजेपी को 2.9 फीसदी वोट शेयर का नुकसान हुआ है तो वहीं, कांग्रेस का 8.7 फीसदी वोट शेयर गिरा है. यहां भी आम आदमी पार्टी बड़ी बढ़त बनाते हुए 17.1 वोट शेयर में बढ़ोतरी की है.

Gujarat Chunav Exit Poll: दक्षिणी गुजरात में बीजेपी को 6.9 फीसदी वोट शेयर का नुकसान.

बीजेपी को मध्य गुजरात में इस साल पिछले चुनाव 2017 के मुकाबले वोट शेयर में बढ़ती मिली है. साल 2017 के मुकाबले इस साल बीजेपी का ABP-CVoter के एग्जिट पोल के मुताबिक 4.4 फीसदी वोट शेयर बढ़ा है. वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर 9.8 फीसदी घटा है. इस इलाके में भी AAP ने 10.7 फीसदी वोट शेयर में बढ़ोतरी की है.

Gujarat Chunav Exit Poll: दक्षिणी गुजरात में बीजेपी को 6.9 फीसदी वोट शेयर का नुकसान.

AAP ने नॉर्थ गुजरात में कांग्रेस को काफी नुकसान पहुंचाया है. ABP-CVoter के एग्जिट पोल के मुताबिक इस इलाके AAP के वोट शेयर में 8.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, कांग्रेस के वोट शेयर में 5.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इस इलाके में BJP पिछले चुनाव के मुकाबले बढ़त दर्ज की है. बीजेपी के वोट शेयर में 2.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Gujarat Chunav Exit Poll: दक्षिणी गुजरात में बीजेपी को 6.9 फीसदी वोट शेयर का नुकसान.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×