गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly Election Result 2022) चुनाव में वोटों की गिनती जारी है, लेकिन रूझानों में बीजेपी बहुमत से काफी आगे निकल चुकी है. नतीजे आने लगे हैं और उनमें भी BJP काफी आगे दिखाई दे रही है. गुजरात बीजेपी के मुखिया सीआर पाटिल ने ऐलान कर दिया है कि भूपेंद्र पटेल ही गुजरात के CM होंगे और 12 दिसंबर को शपथ लेंगे. गुजरात के अलावा यदि आप हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती का लाइव अपडेट देखना चाहते हैं तो यहां देखें.
गुजरात चुनाव में वोटों की गिनती जारी
बीजेपी रूझानों में बहुमत के पार
भूपेंद्र पटेल ही गुजरात के CM होंगे, 12 दिसंबर को शपथ
मोरबी से बीजेपी की जीत
बीजेपी ने 154 सीटों पर जीत हासिल की, 2 सीटों पर बढ़त जारी
गुजरात चुनाव में भारी जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया
यह गुजरात में क्रांति है और अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति की जीत है- आप प्रमुख गोपाल इटालिया
गुजरात आप प्रमुख गोपाल इटालिया - यह ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आम आदमी पार्टी ने गुजरात में प्रभावशाली प्रवेश किया है, जो बीजेपी का गढ़ है. हमने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दी और 5 सीटें जीतीं. यह गुजरात में क्रांति है और अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति की जीत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)