गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Chunav Election Counting) में वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने राज्य में चुनावी प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंकी थी, लेकिन अब उसका नतीजा देखने का समय है. हर पार्टी के पास एक से एक बड़े चेहरे हैं, जिनकी जीत और हार पर लोगों की निगाहें हैं.
बीजेपी के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी ने चुनावों में जीत हासिल की तो वहीं AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार इसुदान गढ़वी अपनी ही सटी नहीं बचा पाई. बीजेपी के हार्दिक पटेल समेत कई बड़े नेता चुनाव मैदान में थे. इस स्टोरी में गुजरात के सभी बड़े नेताओं की सीट का लाइव अपडेट यहां देखें. कौन जीता-कौन हारा
2022 विधानसभा चुनाव
2022 विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर दिखाई दी है. 182 विधानसभा सीटों के लिए यहां 2 चरण में 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इसमें 1621 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर थी. पहचे चरण में 89 विधानसभा सीटों पर 788 उम्मीदवार मैदान में थे. इसमें 70 महिलाएं और 339 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल थे.
दूसरे चरण में 93 सीटों पर 833 कैंडीडेट मैदान में थे. इसमें 69 महिला उम्मीदवार और 285 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे.
गुजरात में टोटल 4.91 करोड़ मतदाता रजिस्टर्ड हैं, इसमें 51.6% महिला वोटर 48.4% पुरूष मतदाता हैं. इसके अलावा 1400 ट्रांसजेंडर वोटर हैं.
2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटें जीती थीं और कांग्रेस ने 77 सीटें हासिल की थीं. बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था. ये लगातार छठी बार था जब बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव जीता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)