गुजरात चुनाव (Gujarat Elections 2022) के नतीजे आ गए हैं और बीजेपी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की है. पिछले 27 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी एक बार फिर वापसी कर रही है वो भी 150 से ज्यादा सीटों के साथ, गुजरात में अजेय बीजेपी 2017 के चुनाव में कुछ ऐसी सीटें थीं, जहां चुनाव हार गई थी वहां भी पार्टी कई सीटें जीतने में कामयाब रही.
Also Read: Gujarat Election Result | Himachal Pradesh Election Result | Bypoll Election Results
मोरबी की तीनों सीटों पर जीती बीजेपी
मोरबी जिले की तीनों विधानसभा सीट- मोरबी, टंकारा और वांकानेर पर बीजेपी को 2017 में हार का सामना करना पड़ा था. चुनाव से ठीक पहले हादसे की वजह से चर्चा मे आए मोरबी से बीजेपी के कांति अमृतिया जीत गए हैं. कांति ने कांग्रेस के जयंती पटेल को हराया है. बता दें कि कांति उस वक्त खबरों में आए थे, जब उन्होंने खुद आगे बढ़कर लोगों की मदद की थी. कांति 2012 में यहां चुनाव जीते थे, लेकिन 2017 में उन्हें का सामना करना पड़ा था.
2017 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर बृजेश मेरजा ने बीजेपी को हराया था. हालांकि, मेरजा ने 2020 में पाला बदल लिया और बीजेपी में शामिल हो गए. उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार बनकर मेरजा ने कांग्रेस के जयंतीलन पटेल को हराया था.
मोरबी के बी टंकारा सीट से बीजेपी के दुर्लभजी देथरिया 10 हजार सीटों से जीत गए हैं, उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार ललित कगथरा को 10,246 वोटों से हराया है.
वहीं वांकानेर से बीजेपी के जीतु सोमाणी फिलहाल आगे चल रहे हैं.
बायड में शंकर सिंह बाघेला के बेटे पीछे
बायड विधानसभा सीट से बीजेपी की भीखीबेन परमार आगे चल रही हैं, इस सीट पर 2012 से कांग्रेस का कब्जा रहा है. इस सीट से कांग्रेस ने गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह वाघेला को मैदान में उतारा था.
अमरेली के पांच विधानसभा सीटों का हाल
अमरेली जिले में 2017 के चुनावों में पांचों विधानसभा सीटों पर बीजेपी हार गई थी. धारी से बीजेपी के जेवी काकडिया चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशऱी डॉ. कीर्ति बोरीसाग को हरा दिया है.
लाठी सीट से जनक तळाविया फिलहाल आगे चल रहे हैं, वहीं राजुला सीट से भी बीजेपी उम्मीदवार आगे हिरा सोलंकी आगे चल रहे हैं,
नर्मदा में बीजेपी की फायदा
नर्मदा के नांदोड़ (ST) सीट पर बीजेपी उम्मीदवार डॉ. दर्शना वसावा जीत गई हैं, उन्होंने कांग्रेस के हरेश वसावा को हराया. हालांकि डेडियापाडा सीट पर बीजेपी के हितेश वसावा को हार का सामना करना पड़ा है. उनको AAP के उम्मीदवार चैतर वसावा ने हराया है.
नर्मदा जिले में बीजेपी को 2017 के चुनावों हार का सामना करना पड़ा था. डेडियापाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के सहयोग से भारतीय ट्राइबल पार्टी के अध्यक्ष महेश वसावा ने बीजेपी के सीटिंग विधायक मोतीसिंह वसावा को 21,700 मतों से हराया था, जबकि नांदोड़ सीट पर भी बीजेपी के सीटिंग विधायक और वन एवं आदिवासी विकास राज्य मंत्री शब्दशरण तडवी कांग्रेस के प्रेमसिंह वसावा से हार गए थे.
तापी की दोनों सीटें BJP के नाम
तापी के निझर विधानसभा सीट से डॉ. जयराम गामीत चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के सुनीलभाई गामीत को हराया. वहीं तापी की दूसरी सीट व्यारा से बीजेपी के मोहन कोकणी जीत गए हैं, उन्होंने कांग्रेस के पुनाभाई गामीत को शिकस्त दी है.
2017 के चुनाव में तापी जिले में बीजेपी का खाता नहीं खुला था और पार्टी को यहां की दोनों विधानसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)