ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hardik Patel की पहली जीतः AAP ने बनाया रास्ता, BJP का डैमेज कंट्रोल

Gujarat Election Results 2022: बीजेपी को मिला 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात चुनावों के नतीजों (Gujarat Election Result) में बीजेपी को बंपर सीटें हासिल हुई हैं और कांग्रेस के लिए चुनाव निराशाजनक रहा है. लेकिन कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये हार्दिक पटेल (Hardik Patel) की अपने पहले चुनाव में ही बम-बम हो गई है. हार्दिक पटेल गुजरात की विरमगाम सीट से चुनाव लड़ रहे थे, जहां से वो बड़े अंतर से चुनाव जीते हैं. इस जीत के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि,

ये बीजेपी के काम की जीत है. हम इस बात पर ध्यान केंद्रित करेंगे कि अगले 20 वर्षों में क्या करने की जरूरत है. हमारा आपसे कोई मुकाबला नहीं था. उन्होंने कहा कि विरमगाम के मतदाताओं ने निर्वाचन क्षेत्र के आगे के विकास के लिए हार्दिक पटेल को चुना है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP ने आसान किया रास्ता

हार्दिक पटेल बड़े अंतर से विरमगाम सीट से जीते हैं, लेकिन उनका रास्ता आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमर सिंह आनंदजी ठाकोर ने भी आसान किया. वो इस सीट पर 47072 वोट लेकर दूसरे नंबर रहे और कांग्रेस के उम्मीदवार 42412 वोट मिले जो तीसरे नंबर पर रहे. लेकिन अगर इन दोनों का वोट मिला भी दिया जाये तब भी हार्दिक पटेल को हरा नहीं पाते. क्योंकि हार्दिक पटेल को यहां 98 हजार 672 वोट मिले हैं.

जबकि इन दोनों का वोट मिलाकर भी 90 हजार से कम ही रहता है. हार्दिक पटेल की सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलावा बाकी सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. उनसे ज्यादा वोट नोटा को पड़े हैं.

हार्दिक के लिए जीत अहम

हार्दिक पटेल की जीत कई मायनों में अहम है क्योंकि जब वो कांग्रेस में थे, तब देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद थे. क्योंकि आंदोलन के वक्त उन पर कई धाराओं में केस दर्ज हुए थे. इसके अलावा उनकी निजी सीडी ने भी काफी बवाल किया था.

इसलिए ये जीत हार्दिक के लिए बेहद अहम है, क्योंकि बीजेपी ने तो राज्य में बंपर जीत हासिल की है. और वो पहली बार चुनाव लड़ रहे थे. तो पहला चुनाव हमेशा ही काफी अहम होता है.

2017 का डैमेज हुआ कंट्रोल

2017 के चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी और 100 सीटों के अंदर भारतीय जनता पार्टी आ गई थी, जिसका मुख्य कारण गुजरात के तीन युवाओं को माना गया था. इनमें से एक हार्दिक पटेल भी थे जो पटेल आंदोलन का नेतृत्व करने के बाद चर्चा का केंद्र गुजरात में बने थे. लेकिन इस चुनाव से पहले इन तीन नेताओं में से दो बीजेपी में शामिल हो गए. हार्दिक के साथ अल्पेश ठाकोर भी बीजेपी में शामिल हुए थे.

2017 में बीजेपी को हुए नुकसान का सबसे बड़ा कारण पटेल आंदोलन को माना गया था और उसका सबसे बड़ा चेहरा अब बीजेपी के साथ था. तो एक तरीके से बीजेपी ने 2017 में हुए डैमेज को 2022 के चुनाव से पहले कंट्रोल कर लिया. जो नतीजें साफ झलकता है.

गुजरात में बीजेपी की बंपर जीत

गुजरात में बीजेपी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है और उसे बंपर वोट हासिल हुआ है. उसने गुजरात में कांग्रेस और माधव सिंह सोलंकी के 151 सीटें जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीजेपी को 52 प्रतिशत से ज्यादा वोट गुजरात में इस बार मिला है. जबकि कांग्रेस और AAP को छोड़कर किसी भी पार्टी को एक प्रतिशत वोट भी नहीं मिला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×