ADVERTISEMENTREMOVE AD

Limbayat Election Result: गुजरात के लिंबायत से BJP की संगिताबेन पाटिल जीतीं

Limbayat Assembly Election 2022 के Result से जुड़े लाइव अपडेट यहां देखें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Limbayat Assembly Election Result 2022 Live Updates: गुजरात विधानभा चुनाव 2022 में नतीजों की घड़ी आ चुकी है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में चुनावी नतीजों से जुड़े सभी जरूरी अपडेट लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.

इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhansabha Chunav) में 182 सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. अब चलते हैं गुजरात के लिंबायत विधानसभा में, जो नवसारी लोकसभा सीट के अंदर आती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लिंबायत विधानसभा

लिंबायत विधानसभा में मुख्य मुकाबला बीजेपी की संगिताबेन पाटिल, कांग्रेस के गोपालभाई देवीदास पाटिल और आम आदमी पार्टी के पंकज तायडे के बीच है.

2017 में इस सीट पर BJP की पाटिल संगीताबेन राजेंद्रभाई ने जीत हासिल की थी. इसमें दूसरे नंबर पर कांग्रेस के डॉ. रवींद्र शुक्लाल पाटिल रहे थे.

2012 में ये सीट BJP के खाते में आई थी और पाटिल संगीताबेन राजेंद्रभाई यहां से जीती थीं. कांग्रेस के सोनवणे सुरेश मोहन दूसरे नंबर पर रहे थे.

2022 विधानसभा चुनाव

2022 विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर दिखाई दी है. 182 विधानसभा सीटों के लिए यहां 2 चरण में 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इसमें 1621 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर थी. पहचे चरण में 89 विधानसभा सीटों पर 788 उम्मीदवार मैदान में थे. इसमें 70 महिलाएं और 339 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल थे.

दूसरे चरण में 93 सीटों पर 833 कैंडीडेट मैदान में थे. इसमें 69 महिला उम्मीदवार और 285 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे.

गुजरात में टोटल 4.91 करोड़ मतदाता रजिस्टर्ड हैं, इसमें 51.6% महिला वोटर 48.4% पुरूष मतदाता हैं. इसके अलावा 1400 ट्रांसजेंडर वोटर हैं.

2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटें जीती थीं और कांग्रेस ने 77 सीटें हासिल की थीं. बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था. ये लगातार छठी बार था जब बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव जीता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×