हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) में सभी 90 सीटों के रुझान आ चुके हैं. शुरुआत में कांग्रेस बढ़त बनाती दिख रही थी पर अब बीजेपी ने रुझानों में बहुमत के आंकड़े को छू लिया है. निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़े देखें तो बीजेपी 50 सीटों पर और कांग्रेस 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 11 सीटों पर कांग्रेस और 6 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करा चुकी है.
कांग्रेस की उम्मीदवार और पूर्व रेसलर विनेश फोगाट 6015 वोटों से चुनाव जीत चुकी हैं तो भूपेंद्र हुड्डा ने 71465 की बढ़त बनाकर जीत हासिल की है. वहीं वर्तमान मुख्यमंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी 16054 वोटों से चुनाव जीत चुके हैं. सिरसा विधानसभा क्षेत्र में दिग्गज नेता गोपाल कांडा भी पीछे चल रहे हैं.
आइए जानते हैं कि हरियाणा की सबसे चर्चित सीटों या यूं कहें कि VIP सीटों का क्या हाल है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा की गढ़ी सांपला सीट से दिग्गज कांग्रेस नेता और वर्तमान में नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा 71465 वोटों के मार्जिन से जीत चुके हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी मंजू को 37074 वोट मिले.
विनेश फोगाट - जुलाना
कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं पूर्व रेसलर विनेश फोगाट 65080 वोट हासिल कर 6015 वोटों से चुनाव जीत चुकी हैं.. वहीं बीजेपी के योगेश कुमार को 59065 वोट मिले.
नायब सिंह सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राज्य की लाडवा सीट पर 70177 वोट हासिल कर 16054 वोटों से चुनाव जीत चुके हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के मेवा सिंह रहे, जिन्हें 54123 वोट मिले.
अनिल विज
अंबाला कैंट सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता अनिल विज 8751 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा सरवरा 46504 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर चल रही हैं.
रणजीत सिंह
हरियाणा की रानिाय सीट से 'इंडियन नेशनल लोकदल' पार्टी के अर्जुन चौटाला 4191 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रणजीत सिंह 7513 वोटों से पीछे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के सर्व मित्तर हैं, जिन्हें अब तक 39723 वोट मिले हैं.
गोपाल कांडा
सिरसा विधानसभा में अभी एक राउंड की काउंटिंग बाकी है. हरियाणा लखित पार्टी से प्रत्याशी गोपाल कांडा 5679 वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस के गोकुल सेटिया 75414 वोट हासिल कर आगे चल रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)