हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की एंट्री से बने त्रिकोणीय चुनाव के बाद सरकार किसकी बनेगी? C Voter - ABP News Exit Poll के मुताबिक देखें तो बीजेपी को 33-41 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं कांग्रेस को 24-32 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है. आम आदमी पार्टी की बात करें, तो सर्वे के मुताबिक AAP का खाता भी नहीं खुल रहा. वहीं अन्य को 0-4 सीटें मिल सकती हैं.
चुनाव आयोग नतीजों की घोषणा 8 दिसंबर को करने वाला है लेकिन एग्जिट पोल (EXIT POLL) की मानें तो इस बार बीजेपी की सरकार बन रही है.
12 नवंबर को हुई थी वोटिंग
हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Election 2022) में 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था. बहुमत के लिए 35 सीटों की जरूरत होगी. हिमाचल में 1990 में पहली बार बीजेपी ने सरकार बनाई थी. तब से लेकर अब तक यहां हर बार सरकार बदलती रही है. हिमाचल का ऐसा ट्रेंड रहा है कि हर बार सरकार बदलती रही है. वहीं इस बार आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव में खूब प्रचार किया है. आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. हालांकि पहाड़ी राज्य में केजरीवाल का जादू कितना चला ये एग्जिट पोल ने तो बता दिया अब इंतजार 8 दिसंबर का होगा.
2017 में बीजेपी को 48.8 प्रतिशत वोट मिले थे और पार्टी 44 सीटें जीती थीं. जबकि कांग्रेस को 41.7 फीसदी वोट मिले और 21 सीटें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)