देश के सबसे ज्यादा गरीब 20 फीसदी लोगों को न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत हर साल 72,000 रुपये देने के ऐलान के एक दिन बाद राहुल गांधी ने युवाओं को तोहफा देने का वादा किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, युवा कारोबारियों को कारोबार चलाने के लिए पहले तीन साल तक किसी भी तरह की अनुमति की जरूरत नहीं होगी.
राहुल गांधी जयपुर के रामलीला मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. राहुल गांधी ने कहा कि, ‘बस अपना कारोबार शुरू करें और तीन साल बाद, जिस भी अनुमति की जरूरत हो, ले लें.’
बीजेपी पर राहुल का तंज, 2014 की जीत को बताया ‘तुक्का’
राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वह कांग्रेस मुक्त भारत चाहती है लेकिन कांग्रेस प्यार से लड़ेगी और बीजेपी को हराएगी.
उन्होंने कहा, ‘एक बार तुक्का लग गया 2014 में, वो अलग बात है. लेकिन देश का इतिहास उठाकर देख लो. जो नफरत फैलाता है, वो हारता है और जो प्यार फैलाता है वह जीतता है.’
राहुल गांधी ने कहा- गरीबी पर कांग्रेस की सर्जिकल स्ट्राइक है ‘न्याय योजना’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूनतम आय योजना (न्याय) को गरीबी पर पार्टी की सर्जिकल स्ट्राइक करार देते हुए हिंदुस्तान से गरीबी को खत्म करने की मंगलवार को घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘‘हमने फैसला किया है नरेंद्र मोदी अमीरों को पैसा देते हैं तो कांग्रेस पार्टी गरीबों को पैसा देगी.’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो सुनिश्चित करेगी कि देश की न्यूनतम आय सीमा 12,000 रुपये प्रति माह हो. उन्होंने कहा कि जो भी परिवार इस सीमा से नीचे होगा उसके खाते में कांग्रेस की सरकार 72,000 रुपये सालाना तक डालेगी. उन्होंने कहा, ‘‘गर्व से आपको बताता हूं कि 2019 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के तुरंत बाद हिंदुस्तान की न्यूनतम आय सीमा 12,000 रुपये प्रति माह होगी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जो भी इस लाइन से नीचे हैं चाहे वे किसी भी धर्म, जाति के हों या किसी भी प्रदेश के हों, कांग्रेस पार्टी उनके बैंक खातों में सीधा पैसा डालेगी और उनकी कम से कम आमदनी को 12,000 रुपये करेगी. मतलब हिंदुस्तान के सबसे गरीब 20 प्रतिशत लोगों के बैंक खातों में कांग्रेस की सरकार हर साल 72,000 रुपये डालेगी.’’
गांधी ने कहा, ‘‘गरीबी पर यह कांग्रेस पार्टी का सर्जिकल स्ट्राइक है. हम अब हिंदुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)