Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: देश में अबकी बार किसकी सरकार? क्या NDA जीत की हैट्रिक लगाएगी या फिर INDIA गठबंधन बाजी मारेगी, ये तो 4 जून को साफ होगा. लेकिन उससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल आ गए हैं. India Today-Axis My India Exit Poll 2024 के मुताबिक, NDA एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA जीत की हैट्रिक लगाती दिख रही है.
India Today-Axis My India Exit Poll 2024 के एग्जिट पोल के मुताबिक, देश में NDA 361-401 और INDIA को 131-166 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं, अन्य के खाते में 8-20 सीटें जाती दिख रही हैं.
राज्यों के लिए क्या है अनुमान?
दिल्ली में BJP तो 6-7 सीटें मिल सकती हैं और INDIA को 0-1 सीट मिल सकती है.
हरियाणा की 10 सीटों में से बीजेपी को 6-8 तो कांग्रेस को 2-4 सीटें मिल सकती हैं.
पंजाब में NDA को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. वहीं 13 सीटों वाले इस राज्य में INDIA को 7-9 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अकाली दल को 2-3 सीटें मिलती दिख रही हैं.
उत्तर प्रदेश में NDA को 67-72 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा इंडिया को 8-12 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं मायावती की बीएसपी की बात करें तो 0-1 सीट जीत सकती है.
बिहार में NDA को 29-33 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं इंडिया गठबंधन को 07-10 सीटें मिल सकती है. बीजेपी को 13-15, कांग्रेस को 1-2, जेडीयू को 9-11, आरजेडी को 6-7 और LJP(R) को 5 सीटें मिल सकती है. इसके अलावा 0-2 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं.
झारखंड में NDA को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं INDIA गठबंधन को 4-5 सीटें मिल सकती है. 14 सीटों वाले राज्य में बीजेपी+ को नुकसान होता दिख रहा है. बता दें कि 2019 के चुनाव में NDA को 12 सीटें मिली थीं.
पश्चिम बंगाल BJP को 26-31, TMC को 11-14 और INDIA गठबंधन को 0-2 सीटें मिल सकती है. बता दें कि टीएमसी ने गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ा था.
NDA को असम में 9-11 और इंडिया को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा 1 सीट अन्य के खाते में जाती दिख रही है.
मध्य प्रदेश में NDA को 28-29 सीट मिल सकती है. इसके अलावा INDIA को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है.
छत्तीसगढ़ में NDA को 10-11 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं INDIA को 0-1 सीट मिलती दिख रही है.
ओडिशा में बीजेपी को 18-20, बीजू जनता दल को 0-2 और कांग्रेस/INDIA को 0-1 सीट मिल सकती है.
राजस्थान में NDA को 16-19 सीटें मिलती दिख रही हैं, इसके अलावा इंडिया को 5-7 सीटें मिल रही हैं. फिलहाल NDA के पास राज्य की सभी 25 सीटें हैं.
महाराष्ट्र में NDA को 28-32 सीटें, वहीं INDIA ब्लॉक को 16-20 सीटें मिलने का अनुमान है.
गुजरात में NDA को 25-26 और INDIA को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है.
गोवा में NDA और INDIA 2 में से 1-1 सीटें मिलती दिख रही हैं.
आंध्र प्रदेश में 21-23 सीटें NDA को मिल सकती हैं. तो वहीं INDIA को इस राज्य में खाली हाथ रहना पड़ सकता है.
तेलंगाना में NDA को 11-12 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा INDIA गठबंधन को 4-6 सीटें मिल सकती है.
कर्नाटक में तो NDA को 20-22 सीटें तो वहीं INDIA ब्लॉक को 3-5 वहीं JDS को 3 सीटें मिली हैं. राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं.
तमिलनाडु के एग्जिट पोल में NDA को 2-4 सीटें मिलने जा रही हैं तो वहीं INDIA को 33-37 सीटें मिल रही हैं.
केरल में NDA को 2-3 सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं कांग्रेस को 13-14 सीटें मिलने जा रही हैं. इस आंकड़े के मुताबिक बीजेपी का केरल में खाता खुलने जा रहा है. इसके अलावा UDF+ को 4 सीटें तो LDF को 0-1 सीटें मिलने जा रही हैं.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में NDA को बड़ा फायदा होता दिख रहा है. इसके साथ ही बंगाल में TMC के साथ 'खेला' हो सकता है. BJP बड़ी जीत दर्ज करती दिख रही है.
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में भी NDA की सीटें बढ़ सकती है, पिछली बार BJP को 62 सीटें मिली थी. हालांकि, बीजेपी नेतृत्व वाली गठबंधन को बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में नुकसान हो सकता है. दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक में भी NDA की कुछ सीटें घट सकती है.
2019 में India Today-Axis My India Exit Poll 2024 का क्या अनुमान था?
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के 2019 के एग्जिट पोल में NDA को 339-365 सीटें मिलेंगी और UPA को 77-108 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.
2019 लोकसभी चुनाव के नीतीजों में NDA को 352 सीटें, UPA को 92 सीटें और अन्य को 99 सीटें मिली थी. NDA का वोट शेयर 44.87%, जबकि UPA का वोट शेयर 26.74% रहा था. एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल करीब-करीब सही साबित हुआ था.
बीजेपी 303 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी और उसका वोट शेयर 37.36% था. कांग्रेस को मात्र 52 सीटें ही मिली थी और उसका वोट शेयर 19.49% ही था. तृणमूल कांग्रेस और YSRCP ने 22-22, DMK ने 23 सीटें जीती थी. आम आदमी पार्टी को 1 सीट मिली थी. वहीं महागठबंधन का हिस्सा रही बीएसपी ने 10 और एसपी ने 5 सीटों पर कब्जा जमाया था.
वहीं 2014 लोकसभा चुनाव में NDA के खाते में 335 सीटें आई थी. बीजेपी की नेतृत्व वाली गठबंधन को 38.39% वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस की नेतृत्व वाली UPA 23.01% वोटों के साथ 59 सीटें ही जीत पाई थी. वहीं अन्य को 149 सीटें मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)