ADVERTISEMENTREMOVE AD

वोटिंग से पहले लगा दी स्याही और कहा-अब वोट डाला तो हो जाओगे अरेस्ट

ग्रामीणों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाए आरोप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के चंदौली में आखिरी चरण की वोटिंग के दौरान एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उनकी उंगलियों पर जबरदस्ती स्याही लगा दी गई. चंदौली के तारा जिवानपुर गांव के लोगों का कहना है कि वोटिंग से ठीक एक दिन पहले उन्हें 500 रुपये का नोट देकर उनकी उंगली पर चुनावी स्याही लगाई गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि जिन लोगों ने पैसे बांटे और जिन्होंने जबरन स्याही लगाई वो लोग बीजेपी से थे. पैसे देने वाले तीनों लोग इसी गांव के थे. ग्रामीणों ने इसके लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. उनका कहना है कि गांव के एक पूर्व प्रधान ने ये काम किया है. उसने राह चलते लोगों और रसोई में खाना बना रही महिलाओं की उंगली पर स्याही लगाई और उन्हें 500 रुपये के नोट थमा दिए.

500 रुपये का वोट थमाने और स्याही लगाने के बाद ग्रामीणों को कहा गया कि अगर अब तुम लोग वोट डालने जाते हो तो पुलिस तुम्हें गिरफ्तार कर लेगी. क्योंकि तुम्हारी उंगली में स्याही लगी हुई है. पैसे देने वालों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना किसी को भी देने से मना किया.  

एसडीएम ने कहा, वोट डाल सकते हैं ग्रामीण

चंदौली के डीएम केआर हर्ष ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों ने शिकायत की है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने शनिवार देर रात कहा, 'सभी शिकायतकर्ता फिलहाल पुलिस स्टेशन में ही मौजूद हैं. उनकी शिकायत के बाद एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन लोगों के साथ ये घटना हुई है, वो अभी भी अपना वोट डाल सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें एफआईआर में अपना नाम देना होगा और बताना होगा कि जबरन उनकी उंगली पर स्याही लगा दी गई.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×