ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karnataka Maha Exit Poll: 7 एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे, जन की बात में BJP सरकार

Karnataka Elections Exit Poll Results: कर्नाटक में 5 बजे तक 65.69% वोटिंग, बहुमत का जादुई आंकड़ा 113 है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार, 10 मई को वोट डाले गए. शाम छह बजे वोटिंग खत्म होने के साथ एग्जिट पोल भी आ गए जिसने अगली सरकार की भविष्यवाणी कर दी है. अबतक आए कुल 8 एग्जिट पोल्स में से 7 में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी है. इन 7 में से 4 एग्जिट पोल्स, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया, न्यूज 24 टुडेज-चाणक्या, Times Now-ETG और Zee News Matrize ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है. जबकि दूसरी तरफ केवल सुवर्णा न्यूज-जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी वापस सरकार बनाती दिख रही है.

आइए देखते हैं कि अगल-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

India Today-Axis My India एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 122 से 140, बीजेपी को 62 से 80, JD(S) 22 से 25 सीट और अन्य के खाते में 0 से 3 सीट का अनुमान लगाया गया है.

न्यूज 24 टुडेज चाणक्य एनालिसिस एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 120, बीजेपी को 92 और JD(S) 12 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

ABP-CVoter एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 81-101, बीजेपी को 66-86, JD(S) 20 से 27 और अन्य को 0 से 3 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

Republic P-MARQ एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 85-100 सीट, कांग्रेस को 94-108 सीट, JD(S) को 24 से 32 सीट जबकि अन्य को 2 से 6 सीट मिलने की भविष्यवाणी की गयी है.

Polstrat-NewsX एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 103, BJP को 94, JDS को 24 और अन्य को 3 सीट मिलने की भविष्यवाणी की गयी है.

सुवर्णा न्यूज जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 94-117, कांग्रेस को 91-106 और JDS को 14-24 सीट मिलने की भविष्यवाणी की गयी है.

Times Now-ETG के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 85,कांग्रेस को 113 और JD(S) को 23 सीट मिलने की भविष्यवाणी की गयी है.

Zee News Matrize के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 79-94,कांग्रेस को 103-118, JD(S) को 25-33 और अन्य को 2-5 सीट मिलने की भविष्यवाणी की गयी है.

Karnataka Elections Exit Poll Results: कर्नाटक में 5 बजे तक 65.69% वोटिंग, बहुमत का जादुई आंकड़ा 113 है.

एग्जिट पोल कितने सही होते हैं?

एग्जिट पोल को आम तौर पर मतदान के रुझान के इंडिकेटर के रूप में देखा जाता है. कभी-कभी, वे अंतिम परिणामों के बेहद करीब साबित हुए हैं, लेकिन कई अन्य मौकों पर वे गलत साबित हुए हैं.

अगर 2018 के कर्नाटक चुनाव की बात करें तो टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल की भविष्यवाणी अंतिम नतीजों से बहुत दूर थी. उसने दावा किया था कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी होगी और बीजेपी दूसरे नंबर पर आएगी. लेकिन मतगणना के दिन इसका उल्टा ही हुआ. इसी तरह से इंडिया टुडे-एक्सिस पूरी तरह से गलत था.

दूसरी तरफ NewsX-CNX और Republic-Jan Ki Baat के एग्जिट पोल सही साबित हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×