ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karnataka Cabinet: CM-डिप्टी CM के साथ कौन से 8 विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली?

Karnataka Cabinet List: सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ कुल 8 विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बड़ी जीत के साथ कर्नाटक में वापसी करने वाली कांग्रेस पार्टी ने आज राज्य में सरकार बना ली है. जहां सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने आज एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं कांग्रेस के 'संकटमोचक' कहे जाने वाले डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) डिप्टी सीएम बनें. इसी के साथ कुल 8 विधायकों ने भी मंत्रीपद की शपथ ली.

ये 8 विधायक कौन हैं? जानिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉ जी परमेश्वर

परमेश्वर एक दलित नेता हैं, जिन्हें कर्नाटक में लेफ्ट-हैंड और राइट-हैंड दोनों दलितों के बीच स्वीकृति मिली है. उन्होंने तुमकुर जिले के कोराटागेरे से जीत हासिल की है. कर्नाटक में, दलित वोट इस बार कांग्रेस के पक्ष में आ गए हैं. इसके 2018 की तुलना में 10 प्रतिशत से अधिक होने की गणना की गई है. दलित वोटों का प्रभाव सबसे अधिक हैदराबाद कर्नाटक क्षेत्र में दिखाई दिया, जहां कांग्रेस की लहर दिखी है.

के एच मुनियप्पा

पूर्व केंद्रीय मंत्री केएच मुनियप्पा ने बेंगलुरु ग्रामीण की देवेनहल्ली विधानसभा सीट पर 4,631 वोटों से जीत हासिल की है. मुनियप्पा लगभग तीन दशक तक लोकसभा सांसद रहे हैं. उन्होंने कोलार लोकसभा सीट से 1991 में जीत हासिल की थी. 2019 विधानसभा चुनावों में वो इस सीट से चुनाव हार गए. केएच मुनियप्पा राज्य में कांग्रेस के लिए एक और दलित चेहरा साबित होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजे जॉर्ज

मूल रूप से केरल के नेता, केजे जॉर्ज ने पहले गृह, परिवहन, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, और आवास और शहरी विकास जैसे विभागों को भी संभाला है. इस बार, जॉर्ज ने सर्वज्ञनगर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के पद्मनाभ रेड्डी को 55,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया है. 73 वर्षीय जॉर्ज 2013 में अपनी जीत के बाद से इस निर्वाचन क्षेत्र पर कब्जा कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एमबी पाटिल

मल्लनगौड़ा बसनगौड़ा पाटिल इस साल कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण लिंगायत नेता बन गए हैं. वैसे तो लिंगायत समुदाय के वोटर परंपरागत रूप से बीजेपी के लिए मतदान करते रहे हैं, लेकिन इस बार के चुनाव में इस जाति समूह ने मध्य कर्नाटक और मुंबई कर्नाटक क्षेत्रों की प्रमुख सीटों पर कांग्रेस का समर्थन किया है. एमबी पाटिल पांचवीं बार बीजापुर जिले के बाबलेश्वर निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सतीश जारकीहोली

यमकानमाद्री से 2023 में चौथी बार चुने गए विधायक सतीश जारकीहोली वाल्मीकि समुदाय के आदिवासी नेता हैं. वह एक चीनी व्यापारी हैं और उनके भाई रमेश जारकीहोली, जो कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे, इस साल गोकक निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए. जारकीहोली एक बिजनेस फैमली है जो कई गन्ने की खेती और चीनी प्रसंस्करण संयंत्रों के मालिक हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियांक खड़गे

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने चित्तपुर विधानसभा सीट से 13 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. वो इस सीट से लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं. खड़गे इससे पहले सिद्धारमैया सरकार और एचडी कुमारस्वामी की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामलिंगा रेड्डी

रामलिंगा रेड्डी ने बीटीएम लेआउट विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार केआर श्रीधर के खिलाफ जीत हासिल की है. उनकी जीत कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस अनुभवी नेता ने 2008 में परिसीमन द्वारा सीट बनाने के बाद लगातार दो बार बीजेपी को बीटीएम लेआउट सीट पर हराया है. 2018 में अपनी जीत के साथ, वह आठवीं बार विधायक बने हैं.

उनकी बेटी सौम्या रेड्डी बीजेपी द्वारा पुनर्मतगणना की मांग के बाद जयनगर निर्वाचन क्षेत्र में 16 मतों के मामूली अंतर से हार गई थीं. अपनी हार के बाद सौम्या रेड्डी ने दोबारा मतगणना की मांग के लिए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया लेकिन उनके अनुरोध को मंजूर नहीं किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजी जमीर अहमद खान

बीजी जमीर अहमद खान 50 हजार के ज्यादा वोटों से चमराजपेट विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. ये चौथी बार है जब इस सीट पर लोगों ने उन्हें विधायक चुना है. खान पूर्व मंत्री रह चुके हैं और सिद्धारमैया के करीबी भी कहे जाते हैं. फिर से अपनी कैबिनेट में शामिल कर सिद्धारमैया ने खान को अल्पसंख्यक मुस्लिम चेहरा बनाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×