लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के लिए आज 95 सीटों पर वोटिंग जारी है. इनमें बिहार, महाराष्ट्र, असम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और त्रिपुरा की 34 सीटें भी शामिल हैं. वहीं पहले चरण के लिए वोटिंग 11 अप्रैल को हुई थो. इसमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान किए गए.
साथ ही पहले चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी कुछ लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. वोटों की गिनती 23 मई को होगी. इस लाइव ब्लॉग में आपको इन सभी राज्यों में चल रही वोटिंग प्रतिशत की पल-पल की खबर मिलेगी.
Phase 2 Voting Percentage Today LIVE Updates
यूपी में दूसरे फेज में 62.30 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर गुरुवार को 62. 30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. साल 2014 में इन्हीं आठ सीटों पर 61.87 फीसदी मतदान हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
भारत निर्वाचन आयोग जारी की संभावित लिस्ट
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए लगभग 61.12 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. हालांकि अभी संभावित आंकड़े सामने आए हैं.
UP Voting Percentage: उत्तर प्रदेश में 5 बजे तक 58.61% वोटिंग दर्ज की गयी
5 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण मतदान हेतु मतदान प्रतिशत 58.61% रहा.