ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2024 Phase 3 Voting Live Updates: तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक 60.19% वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से जुड़े तमाम LIVE अपडेट्स यहां पढ़ें.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Lok Sabha Election 2024, Phase 3 Voting Live Updates in Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 93 लोकसभा सीटों पर मंगलवार, 7 मई को मतदान हुआ. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान शाम 5 बजे तक 60.19% फीसदी मतदान हुआ है.

पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्र अमित शाह ने अहमदाबाद पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बता दें कि गुजरात की सूरत सीट पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. वहीं जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर भी इसी चरण में मतदान होना था, लेकिन कनेक्टिविटी की समस्या की वजह से अब 25 मई को वोटिंग होगी.

असम की 4, छत्तीसगढ़ की 7, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की 9, बिहार की 5, पश्चिम बंगाल की 4, गोवा की 2 और दादर-नगर हवेली और दमन-द्वीप की 2 सीटों पर वोटिंग हुई.

  • लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म

  • देश की 93 लोकसभा सीटों पर हो पड़े वोट

  • 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हुई वोटिंग

  • गुजरात की सूरत सीट पर निर्विरोध निर्वाचन

  • लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे

6:09 PM , 07 May

Lok Sabha Election Phase 3 Voting: बिहार में शाम 5 बजे तक 56.01% वोटिंग

झंझारपुर- 53.29%

सुपौल- 58.91%

अररिया- 58.57%

मधेपुरा- 54.92%

खगड़िया- 54.35%

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:56 PM , 07 May

Lok Sabha Election Phase 3 Voting: यूपी में शाम 5 बजे तक 55.13% वोटिंग

  • आगर- 51.53%

  • आंवला- 54.73%

  • बदायूं- 52.77%

  • बरेली- 54.21%

  • एटा- 57.07%

  • फतेहपुर सीकरी- 54.93%

  • फिरोजाबाद- 56.27%

  • हाथरस- 53.54%

  • मैनपुरी- 55.88%

  • संभल- 61.10%

5:49 PM , 07 May

Lok Sabha Election Phase 3 Voting: तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक 60.19% वोटिंग

असम- 74.86%

बिहार- 56.01%

छत्तीसगढ़- 66.87%

दादर-नगर हवेली और दमन-द्वीप- 65.23%

गोवा- 72.52%

गुजरात- 55.22%

कर्नाटक- 66.05%

मध्य प्रदेश- 62.28%

महाराष्ट्र- 53.40%

उत्तर प्रदेश- 55.13%

पश्चिम बंगाल- 73.93%

4:42 PM , 07 May

Lok Sabha Election Phase 3 Voting: यूपी में दोपहर 3 बजे तक 46.78% वोटिंग

  • आगर- 43.67%

  • आंवला- 46.75%

  • बदायूं- 45.44%

  • बरेली- 45.96%

  • एटा- 48.93%

  • फतेहपुर सीकरी- 46.18%

  • फिरोजाबाद- 47.80%

  • हाथरस- 44.63%

  • मैनपुरी- 46.80%

  • संभल- 52.24%

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 07 May 2024, 7:00 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×