Lok Sabha Election 2024, Phase 5 Voting Live Updates in Hindi: 20 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में वोटिंग हुई. पांंचवें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कराए गए.
जानकारी के अनुसार, इस चरण में 695 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
जिन वीवीआईपी उम्मीदवारों की सीट पर वोटिंग हुई है उसमें स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, चिराग पासवान, रोहिणी आचार्य, राजनाथ सिंह, बृजभूषण सिंह के बेटे करण सिंह, साधवी निरंजन ज्योति, एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे का नाम शामिल हैं.
इसके साथ ही अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कैसरगंज,फतेहपुर, मुंबई नॉर्थ, कल्याण, सारण, हाजीपुर और बारामूला की सीटों को हॉट सीट माना जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के झांसी में दो पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ शिकायत पर जिला निर्वचान अधिकारी ने कार्रवाई की है.
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के वोटिंग से जुड़ी तमाम अपडेट्स के लिए पढ़े क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग
पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 62.72% वोटिंग
आरामबाग- 76.90%
बनगांव- 75.73%
बैरकपुर- 68.48%
हुगली- 74.17%
हावड़ा- 68.84%
सेरामपुर- 71.18%
उलुबेरिया- 74.50%
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
यूपी में शाम 5 बजे तक 55.80% वोटिंग
अमेठी- 52.68%
बांदा- 57.38%
बाराबंकी- 64.86%
फैजाबाद- 57.36%
फतेहपुर- 54.56%
गोंडा- 50.21%
हमीरपुर- 57.83%
जालौन- 53.77%
झांसी- 61.18%
कैसरगंज- 53.92%
कौशांबी- 50.65%
लखनऊ- 49.88%
मोहनलालगंज- 60.10%
रायबरेली- 56.26%
बिहार में शाम 5 बजे तक 52.35% वोटिंग
सीतामढ़ी- 53.13%
मधुबनी- 49.01%
मुजफ्फरपुर- 55.30%
सारण- 50.46%
हाजीपुर- 53.81%
Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Polling Live: 5वें चरण में शाम 5 बजे तक करीब 57% मतदान
बिहार- 52.35%
जम्मू-कश्मीर- 54.21%
झारखंड- 61.90%
लद्दाख- 67.15%
महाराष्ट्र- 48.66%
ओडिशा- 60.55%
उत्तर प्रदेश- 55.80%
पश्चिम बंगाल- 73.00%