ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका का PM पर तंज, 50 घंटे भी तपस्या की होती तो नफरत नहीं करते

दिल्ली की सात सीटों पर हो रहे मतदान के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली के लोदी एस्टेट वोट देने पहुंचीं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली की सात सीटों पर हो रहे मतदान के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली के लोदी एस्टेट वोट देने पहुंचीं, प्रियंका गांधी के साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी वोट देने पहुंचे. इस दौरान प्रियंका ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए पीएम मोदी पर खूब तंज कसा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकारों ने प्रियंका गांधी से मोदी के एक इंटरव्यू में किए गए कमेंट पर रिएक्शन मांगा. पत्रकारों ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि उनकी छवि खान मार्केट क्लब बिगाड़ रही है, लेकिन वो कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि इस छवि को बनाने में 45 सालों की तपस्या लगी है. इस सवाल के जवाब में प्रियंका ने बड़ी बेबाकी से कहा-

45 साल नहीं अगर उन्होंने 50 घंटे की भी तपस्या कर ली होती, तो इस तरह की नफरत भरी  बातें नहीं करते.

प्रियंका ने कहा कि ये स्पष्ट है कि बीजेपी की सरकार जा रही है. जनता त्रस्त है, लोग परेशान है, लोगों ने फैसला कर लिया है. जनता अपनी परेशानी का हल वोट के जरिए निकालेगी. खासतौर पर उत्तर प्रदेश में जहां-जहां मैं जाती हूं एकदम साफ है बीजेपी जा रही है. दिल्ली में कांग्रेस के नतीजे कैसे रहेंगे? इस सवाल के जवाब में प्रियंका ने कहा हम जीत रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वोट डालकर बोले राहुल गांधी- हमारा प्यार जीतेगा, और नफरत हारेगी

पीएम मोदी पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्दों पर बात करते नहीं और हमारे सवालों के जवाब नहीं देते. रोजगार का वादा, विकास का मुद्दा किसी की भी मोदी बात नहीं करते हैं.

प्रियंका गांधी ने भगवाग बुद्ध की एक कहानी सुनाते हुए पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैंंने इस चुनाव में सकारात्मक प्रचार किया है और उन्होंने अपने प्रचार में नफरत की बातें की हैं.

ये भी पढ़ें- स्ट्राइक पर PM मोदी का बयान, मजाक उड़ा तो BJP ने डिलीट किया ट्वीट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×