ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP-TMC में खूनी लड़ाई:झारग्राम में 2 की मौत,मेदिनीपुर में फायरिंग

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बवाल जारी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बवाल जारी है. पश्चिम बंगाल की आठ सीटों के लिए वोटिंग चल रही है. रविवार सुबह वोटिंग शुरू होने से पहले ही बीजेपी एक बूथ कार्यकर्ता रामेन सिंह की हत्या कर दी गई. ये घटना झारग्राम की है. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने रामेन सिंह की पीट पीटकर हत्या कर दी है. उनका शव झारगांव के पास के गांव से बरामद किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीजेपी नेता कैलाश कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के कार्यकर्ता ने रामेन सिंह के घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी. हालांकि टीएमसी ने इन आरोपों को खारिज किया. वहीं मरधारा के कांठी में एक टीएमसी कार्यकर्ता का भी शव बरामद हुआ है.

छठे चरण में पश्चिम बंगाल की 8 सीटों के लिए मतदान चल रहा है. इस दौरान हिंसा की कई खबरें आ रही हैं. मेदिनीपुर में भी बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं को गोली मारी गई है, दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.पश्चिम बंगाल में हर चरण के मतदान के दौरान हिंसा की खबरें आती रही हैं. छठे चरण की की वोटिंग के दौरान भी कई जगहों से हिंसा की खबरें आ रही हैं.

कथित तौर पर बीजेपी समर्थकों द्वारा धारदार हथियारों से हमला किए जाने के बाद तृणमूल पार्टी के कम से कम चार कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. इस बीच, तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ झड़प के बाद निर्वाचन क्षेत्र के दातन इलाके में कई बीजेपी समर्थक घायल हो गए.

वहीं पश्चिम बंगाल की घाटल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार भारती घोष की गाड़ी पर हमला हुआ है. बीजेपी का आरोप है कि इस हमले को टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- एयर स्ट्राइक पर PM मोदी का बयान, मजाक उड़ा तो ट्वीट किया डिलीट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×