बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. पिछले कई दिनों से अमर सिंह और बीजेपी के बीच बातचीत चल रही थी और आज इसका औपचारिक ऐलान हो गया है. ऐसी खबरें हैं कि जया प्रदा को रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खान के खिलाफ मैदान में उतारा जाएगा. बीजेपी ज्वाइन करते ही जयाप्रदा ने कहा- मुझे मोदी जी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिल रहा है, ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
जया प्रदा 2004 से 2009 के बीच रामपुर से सांसद रह चुकी हैं. जया ने कांग्रेस की बेगम नूर बानों को हराया था. 2019 के चुनाव में बीजेपी आजम खान को उनके ही घर में घेरने के लिए जया प्रदा की मदद ले सकती है.
2014 में मिली थी नेपाल सिंह को जीत
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेपाल सिंह ने एसपी के उम्मीदवार नसीर खान को कुछ हजार वोटों से हराया था. लेकिन इस बार बीजेपी किसी नए चेहरे को इस सीट से उतारना चाहती है.
आजम खान और जया प्रदा के बीच मनमुटाव की वजह?
2009 में आजम खान और जया प्रदा के बीच इस कदर तक मनमुटाव हुआ कि आजम खान ने समाजवादी पार्टी का साथ तक छोड़ दिया. 2009 में लोकसभा चुनाव में जया प्रदा ने इस सीट से चुनाव लड़ा और उनको जीत हासिल हुई. इस चुनाव को आजम खान और अमर सिंह के बीच मुकाबले के रूप में देखा गया था. अमर सिंह के एसपी छोड़ने के बाद जया प्रदा ने भी पार्टी छोड़ दी थी. 2014 में उन्होंने आरएलडी के टिकट पर बिजनौर से चुनाव लड़ा था, लेकिन वो चुनाव हार गईं थीं.
ये भी पढ़ें-
अनंत कुमार की पत्नी के टिकट कटने पर बवाल शुरू, तेजस्वी को मौका
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)