ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव 2019: कांग्रेस की 13वीं लिस्ट जारी, गहलोत के बेटे को टिकट

इस लिस्ट में प्रमुख नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार देर रात उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में लोकसभा की 31 सीटों के लिए अपने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. इस लिस्ट में प्रमुख नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का है. उन्हें जोधपुर से टिकट दिया गया है. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को अलवर और मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर से टिकट दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन्हें मिला टिकट

उत्तर प्रदेश में संभल से जेपी सिंह, शाहजहांपुर से ब्रह्म स्वरूप सागर, झांसी से शिवशरण कुशवाहा, फूलपुर से पंकज निरंजन, महराजगंज से तनुश्री त्रिपाठी और देवरिया से नियाज अहमद को टिकट दिया गया है. इसके अलावा राजस्थान के टोंक सवाई माधोपुर से नमो नारायण मीणा, उदयपुर से रघुवीर मीणा और कई अन्य नेताओं को टिकट मिला है.

वहीं, गुजरात की पाटन लोकसभा सीट से जगदीश ठाकोर, राजकोट सीट से ललित कगाथरा, पोरबंदर से ललित वसोया, जूनागढ़ से पंजाभाई वंश, पंचमहल लोकसभा सीट से वीके खांट और वलसाड़ लोकसभा सीट से जीतू चौधरी को टिकट दिया गया है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने यह 13वीं लिस्ट जारी की है. इससे पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों के लिए कुल 262 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. इसमें सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं. सोनिया रायबरेली और राहुल अमेठी से चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें - चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की 26 उम्मीदवारोंं की 10वीं लिस्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×