ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस मेनिफेस्टो: किसान बजट, रोजगार और गरीबों पर फोकस

कांग्रेस लोकसभा चुनावों के लिए जारी करेगी घोषणा पत्र

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. राहुल गांधी के मेनिफेस्टो रिलीज से पहले पी चिदंबरम ने मेनिफेस्टो का थीम बताई. उन्होंने कहा कि इस मेनिफेस्टो का थीम वेल्थ एंड वेलफेयर है. कांग्रेस के मेनिफेस्टो रिलीज के दौरान राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पी चिदंबरम सहित कई बड़े नेता कांग्रेस ऑफिस में मौजूद हैं.

कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर क्विंट की खास चर्चा

2:27 PM , 02 Apr

मुझसे डिबेट करके दिखाएं पीएम मोदी

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी डिबेट से डरते हैं. मुझसे किसी भी मुद्दे पर वो डिबेट करके दिखाएं. उन्होंने कहा कि वो मीडिया के सामने क्यों नहीं आते हैं. मीडिया उनसे सवाल करे कि आप प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:14 PM , 02 Apr

कांग्रेस मेनिफेस्टो पर नकवी का रिएक्शन

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी का बयान आया है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का लोकसभा चुनावी मैनिफेस्टो "लफ्फाजी के लॉलीपॉप" और डायनेस्टी की डर्टी डींग से भरपूर है’.

1:58 PM , 02 Apr

प्रियंका गांधी ने की मेनिफेस्टो पढ़ने की अपील

यूपी कांग्रेस की जिम्मेदारी संभाल रही प्रियंका गांधी ने लोगों से अपील की है कि वो कांग्रेस का मेनिफेस्टो पढ़ें. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं सभी से हमारा मेनिफेस्टो पढ़ने की अपील करती हूं, खासतौर पर युवाओं और पहली बार वोट डालने वालों से, इस चुनाव को असली मुद्दों का चुनाव बनाएं.’

1:50 PM , 02 Apr

मैन्युफैक्चरिंग को जीडीपी की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी

कांग्रेस विनिर्माण क्षेत्र में जीडीपी की मौजूदा हिस्सेदारी 16 प्रतिशत को अगले पांच वर्ष में 25 प्रतिशत तक करके भारत को विश्व का निर्माण केन्द्र बनाने का वायदा करती है, कांग्रेस का विश्वास है कि कोई भी चीज जो दूसर देशों में बन सकती है उसे भारत में भी बनाया जा सकता है, इस प्रकार की नीतियां, नियम, कर (टैक्स) अपनाये जायेंगे, जो उद्यमियों को पुरस्कृत करेंगी, जिससे कि भारत विनिर्माण क्षेत्र का केन्द्र बिन्दु बन सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 02 Apr 2019, 11:18 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×