लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. फिलहाल, खबर ये है कि बीजेपी ने अखिलेश यादव के खिलाफ भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार निरहुआ को टिकट दिया है. पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत पक्ष-विपक्ष के कई नेताओं की रैलियां और उनकी बयानबाजी का भी पूरा सार आपको यहां मिलेगा:
चुनाव का डेली डोज-
ओडिशाः बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए घोषित किए चार उम्मीदवार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
लोगों को जातिवाद की राजनीति से ऊपर उठना होगाः दिनेश लाल यादव
आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा है, 'अखिलेश यादव मेरे बड़े भाई हैं. यहां सवाल 'यादव' का नहीं है. लोग आपको सिर्फ इसलिए नहीं चुनते कि आप यादव हैं. अगर आप इस सोच के साथ चुनाव लड़ते हैं तो आप बुरी तरह हारेंगे. आज देश दूसरे मुद्दों के बारे में सोच रहा है. आज हर यादव सोच रहा है कि वे यादव हैं सिर्फ इसलिए वह अखिलेश भक्त नहीं हो सकते. वे 'देशभक्त' हैं. हमारे अपने विचार हैं, हम जानते हैं कि देश हित में क्या है. हमें जातिवाद की राजनीति से ऊपर उठना होगा, लोग इसे समझेंगे.’
लोकसभा चुनावः कांग्रेस पार्टी ने जारी की छह उम्मीदवारों की लिस्ट
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में गुजरात की छह लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
नई लिस्ट के मुताबिक, बनासकांठा से पार्थी भाई भटोल, साबरकांठा से राजेंद्र ठाकोर, अमरेली से परेश धनाणी, भावनगर से मनहार पटेल, खेडा से बिमल शाह और सूरत से अशोक अधेवड़ा को उम्मीदवार बनाया गया है.