लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ये दल अपने-अपने तरीकों से वोटरों को लुभाने में भी लगे हैं. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट:
पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलिप घोष पर हमला
पूर्व मिदनापुर में पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलिप घोष और हिमंता बिस्वा सर्मा के काफिले पर हमला हुआ है. बीजेपी नेताओं ने इस हमले के लिए टीएमसी को दोषी ठहराया है.
ममता बोलीं, मोदी को मारती लोकतंत्र का थप्पड़
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में ममता बनर्जी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मेरे लिए पैसे कोई मायने नहीं रखते. पीएम मोदी यहां आते हैं और मुझपर टोलाबाज होने का आरोप लगाते हैं. मैं तो उनको लोकतंत्र का थप्पड़ मारना चाहती थी.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
शशि थरूर चुन चुनकर देते हैं हमारे नेताओं को गाली: राम माधव
बीजेपी के सेक्रेटरी राम माधव ने कांग्रेस नेता शशि थरूर पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा, ‘‘पड़ोसी देशों के लिए उनका प्यार और हमारे नेताओं के लिए उनकी नफरत जगजाहिर है. वो हमारे नेताओं को चुनिंदा गालियां देते हैं और सीमापार के लोगों के लिए उनके दिल में प्यार भरा हुआ है.’’