लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ये दल अपने-अपने तरीकों से वोटरों को लुभाने में भी लगे हैं. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट:
अमित शाह रोड शो हंगामा: कई बीजेपी नेता उप-राष्ट्रपति से मिले
कोलकाता में अमित शाह के रोड शो में हुए हंगामे को लेकर आज कई बीजेपी नेता उप-राष्ट्रपति से मिले. प्रकाश जावड़ेकर ने मुलाकात के बाद कहा कि हमने उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को ज्ञापन दिया है. जावड़ेकर के साथ मुख़्तार अब्बास नकवी, विजय गोयल, राकेश सिन्हा जैसे नेता मौजूद थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बंगाल में जय श्री राम कहने पर हो जाती है जेल: स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा. ईरानी ने कहा कि हिमाचल में आप जय श्री राम कह सकते हैं लेकिन देश के एक राज्य में ये कहने पर जेल हो जाती है.
दीदी ने बदला लेने को कहा था, कल अमित शाह के रोड शो पर हमला हुआ: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बसीरहाट में कहा कि ममता दीदी ने 2 दिन पहले बदला लेने को कहा था और उन्होंने अपना एजेंडा पूरा कर दिया. पीएम मोदी ने रैली में कहा कि दीदी ने एजेंडा पूरा किया और कल अमित शाह के रोड शो पर अटैक हुआ.