ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

चुनाव 2019: पूनम सिन्हा लखनऊ से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार घोषित 

देश की राजनीति से जुड़ा हर बड़ा अपडेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. अलग-अलग पार्टियों के नेता अपने-अपने तरीकों से वोटरों को लुभाने की कोशिशों में लगे हुए हैं. इस बीच नेताओं का एक-दूसरे पर वार-पलटवार भी जारी है. ऐसे में देश की राजनीति से जुड़ा हर बड़ा अपडेट यहां पढ़िए.

रोज का चुनावी डोज यहां देखिए-

7:49 PM , 17 Apr

पूनम सिन्हा लखनऊ से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार घोषित

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को लखनऊ से पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया.

अखिलेश ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, "लखनऊ की पहली सांसद एक महिला ही थीं, इसलिए हमने महिला को ही प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है" पूनम का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार राजनाथ सिंह से होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:41 PM , 17 Apr

AAP नेता संजय सिंह ने कहा- कांग्रेस नहीं करना चाहती गठबंधन

आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा, ‘बीजेपी को रोकने के लिए हम कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार थे. लेकिन कांग्रेस गठबंधन करने के लिए तैयार नहीं है. ये बड़े दुख की बात है, कई प्रयासों के बावजूद कांग्रेस किसी भी तरह का समझौता करने के लिए तैयार नहीं है.’

4:45 PM , 17 Apr

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल सीट से टिकट

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सबसे प्रमुख नाम भोपाल संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतारी गईं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का है.

इसके अलावा बीजेपी ने गुना से डॉ. केपी यादव, सागर से राज बहादुर सिंह, विदिशा से रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार बनाया है.

4:11 PM , 17 Apr

नमो TV पर लगाम, प्री-रिकॉर्डेड कंटेंट नहीं चला सकेंगे

चुनाव आयोग ने मतदान से 48 घंटे पहले नमो टीवी पर प्री-रिकॉर्डेड कंटेंट को बैन कर दिया है. अब नमो टीवी पर लाइव कवरेज दिखाने की इजाजत होगी लेकिन प्री-रिकॉर्डेड कंटेंट बैन होगा. स्टेट इलेक्शन कमिश्नर ने इसे सख्ती से लागू करने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 17 Apr 2019, 8:51 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×