लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ये दल अपने-अपने तरीकों से वोटरों को लुभाने में भी लगे हैं. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट:
542 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग खत्म
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज वोटिंग खत्म हो गई है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 542 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो गया है. इस चुनाव में 7.27 करोड़ वोटरों ने मतदान किया, जिसमें 3.47 करोड़ महिलाएं थी.
सीताराम येचुरी से मिले नायडू
आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू गठबंधन को लेकर मैराथन मीटिंग में जुटे हैं. अब उन्होंने सीपीआई नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की है. इससे पहले नायडू शरद पवार से मिले थे.
तेज प्रताप के सुरक्षाकर्मियों ने बोला मीडिया पर हमला
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों और बाउंसरों ने मीडिया कर्मियों पर हमला बोल दिया. इस दौरान तेज प्रताप की कार से एक कैमरामैन का पैर भी दब गया. इस हंगामे के बीच पुलिस चुपचाप पीछे रहकर देखती रही और बॉडीगार्ड मीडिया कर्मियों पर हमला करते रहे. इस दौरान तेज प्रताप की गाड़ी का शीशा भी टूट गया.