ADVERTISEMENTREMOVE AD

2014 के मुकाबले बीजेपी को मिले 5 करोड़ ज्यादा वोट, रचा इतिहास

पिछले साल के मुकाबले तेजी से बढ़ा बीजेपी का वोट शेयर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी को इस लोकसभा चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत ने पार्टी के लिए एक इतिहास रच दिया. जनता ने अकेले बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें दे दीं. इसके अलावा एनडीए ने विपक्ष को चित करके 350 का आंकड़ा भी पार कर लिया. 2014 में मोदी लहर के दौरान भी ऐसा नहीं हुआ, बल्कि इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी के वोट शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 करोड़ वोटों की बढ़त

बीजेपी को इस चुनाव में जबरदस्त फायदा हुआ है. कई महीनों से अलग-अलग लेवल पर चल रहे प्रचार का असर चुनाव नतीजों में देखने को मिला. साल 2014 की तुलना में इस बार बीजेपी को 5 करोड़ ज्यादा वोट मिले हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 17.1 करोड़ वोट मिले थे. लेकिन इस बार वोट बढ़कर 22 करोड़ हो गए.

बीजेपी को पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 32 प्रतिशत ज्यादा वोट मिले हैं. बीजेपी का वोट शेयर कुल 37.43 प्रतिशत हो गया है. वहीं कांग्रेस का वोट प्रतिशत 0.3 बढ़ा. पार्टी को पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 1.17 करोड़ वोट ज्यादा मिले हैं. पिछली बार कांग्रेस को कुल 10.69 करोड़ वोट मिले थे

कई राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ

बीजेपी ने इस बार कांग्रेस को उठने तक का मौका नहीं दिया. देश के लगभग 17 राज्यों में कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बात कही. उन्होंने कहा, विपक्ष बीजेपी के खिलाफ गठबंधन बनाने की कोशिश में जुटा था, लेकिन कांग्रेस ने तो दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान जैसे 17 राज्यों में खाता ही नहीं खोला.

बीजेपी को इस बार 17 राज्यों में 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट वोट शेयर मिला. कई उम्मीदवारों ने दो लाख से भी ज्यादा वोटों के अंतर से अपने करीबी उम्मीदवार को हराया. सिर्फ एक प्रदेश में बीजेपी का वोट शेयर इस बार कम हुआ है. आंध्र प्रदेश में बीजेपी के वोट शेयर में 7.5 प्रतिशत की गिरावट आई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×