ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP EXIT Poll: एमपी में BJP सरकार, 140-162 सीटें-INDIA TODAY-AXIS MY INDIA

MP Exit Polls 2023: साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस को 114 और बीजेपी को 109 सीटें हासिल हुई थीं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

MP Elections Exit Poll 2023: मध्य प्रदेश में किसकी सरकार होगी और कौन सत्ता से बाहर होगा, ये तो 3 दिसंबर को आने वाले चुनावी नतीजे ही बताएंगे, लेकिन उससे पहले देशभर में हुए पांच राज्यों के चुनावों पर एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. INDIA TODAY-AXIS MY INDIA ने मध्य प्रदेश को लेकर एग्जिट पोल जारी किया है. इसके मुताबिक, प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
INDIA TODAY- AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल के मुताबिक प्रदेश में कांग्रेस 68-90 सीटों और बीजेपी को 140-162 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं अन्य के खाते में 0-3 सीटें जाती दिख रही हैं.

बता दें, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को एक चरण में 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार 77.15 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. वहीं, साल 2018 में 75.63 फीसदी मतदान हुआ था, यानी पिछले साल के मुकाबले यहां 1.52 फीसदी मतदान ज्यादा हुआ.

विधानसभा चुनाव 2018 में कैसा था पार्टियों का प्रदर्शन?

अगर, साल 2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम की बात की जाए तो उस वक्त 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 109 सीटें, कांग्रेस को 114 सीटें, BSP ने 2 सीटों पर कब्जा किया था, जबकि अन्य के खाते में 5 सीटें गईं थीं. कांग्रेस ने 114 सीटों के साथ कांग्रेस बनाई थी. हालांकि, बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के टूटने के बाद कांग्रेस सरकार गिर गई थी और दोबारा शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनी थी.

क्या था साल 2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम?

अगर, साल 2013 के विधानसभा चुनाव परिणाम की बात की जाए तो उस वक्त 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 165 सीटें, कांग्रेस को 58 सीटें, BSP ने 4 सीटों पर कब्जा किया था, जबकि अन्य के खाते में सीटें गईं थीं. बीजेपी ने 165 सीटों के बंपर बहुमत के साथ शिवराज सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाई थी.

Design by Quint Digital Media Limited

साल 2013 विधानसभा चुनाव में कुल 72.07 फीसदी वोट पड़े थे. जिसमें से बीजेपी को 44.88 फीसदी, कांग्रेस को 36.38 फीसदी, जबकि बीएसपी के खाते में 6.29 फीसदी वोट आए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×