मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सरकार गठन के 12 दिन बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार हुआ. सोमवार, 25 दिसंबर को नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए अपनी कैबिनेट में 28 नए मंत्रियों को शामिल कर लिया. एक सादे समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राजभवन में सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
किसे बनाया गया मंत्री?
मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं. इस लिहाज से नियम के मुताबिक, मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 35 मंत्री बन सकते हैं. मोहन यादव और दो डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा, पहले ही शपथ ले चुके हैं. ऐसे में अब सिर्फ 31 मंत्री बन सकते हैं. लेकिन आज हुए शपथ ग्रहण में 28 नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया गया है. जिन विधायकों को मंत्री बनाया गया है, उसमें-
कैबिनेट मंत्री
प्रदुम्न सिंह तोमर
तुलसी सिलावट
एदल सिंह कसाना
नारायण सिंह कुशवाहा
विजय शाह
राकेश सिंह
प्रह्लाद पटेल
कैलाश विजयवर्गीय
करण सिंह वर्मा
संपतिया उइके
उदय प्रताप सिंह
निर्मला भूरिया
विश्वास सारंग
गोविंद सिंह राजपूत
इंदर सिंह परमार
नागर सिंह चौहान
चैतन्य कश्यप
राकेश शुक्ला
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
कृष्णा गौर
धर्मेंद्र लोधी
दिलीप जायसवाल
गौतम टेटवाल
लेखन पटेल
नारायण पवार
राज्यमंत्री
राधा सिंह
प्रतिमा बागरी
दिलीप अहिरवार
नरेंद्र शिवाजी पटेल
मोहन यादव की कैबिनेट में क्या खास?
मोहन यादव के कैबिनेट विस्तार की खास बात यह रही कि इसमें कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं को शामिल किया गया है, साथ ही, सभी गुटों को साथ लाने की भी कोशिश की गई है.
मोहन यादव सरकार में जिन 28 मंत्रियों ने शपथ ली है, उनमें से 12 मंत्री ओबीसी कोटे से हैं. इसके अलावा जनरल कैटेगरी से 7, अनुसूचित जाति (SC) से 5 और अनुसूचित जनजाति (ST) से 4 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है.
कैबिनेट विस्तार की रुपरेखा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर की गई है. इसमें युवा, महिला और वरिष्ठों के साथ जातीय समीकरण को भी साधने की कोशिश की गई है. साथ ही, क्षेत्रीय राजनीति के साथ करीब-करीब सभी लोकसभा क्षेत्र को भी प्रतिनिधित्व सरकार में देने का प्रयास किया गया है.
3 बार CM ने किया दिल्ली का दौरा
वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने करीब तीन बार दिल्ली का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, ताकि कैबिनेट की रूपरेखा पर अंतिम मुहर लग सके.
बता दें कि 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद 13 दिसंबर को मोहन यादव ने अपने दो डिप्टी सीएम के साथ शपथ ली थी. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत कई बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)