ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP Election: 230 सीटों पर चुनाव आज, शिवराज के लिए अग्निपरीक्षा, कमलनाथ की वापसी पर नजर

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 230 सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होनी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (MP Election 2023) के लिए शुक्रवार, 17 नवंबर को मतदान होगा. 230 विधानसभा सीटों पर एक साथ एक चरण में वोट डाले जाएंगे. एमपी में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. वहीं चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीएसपी, एसपी सहित कई अन्य पार्टियां भी हाथ आजमा रही हैं, जिसके बाद मुकाबला और दिलचस्प बन गया है. इलेक्शन का रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट हिंदी बना है आपका वोटिंग गाइड- हम बताएंगे किन सीटों पर बड़ी लड़ाई होगी? कौन सी हॉट सीटें हैं? वोटिंग का क्या समय होगा? पिछले साल क्या नतीजे रहे? मतदान केंद्र पर वोटर आईडी के अलावा और कौन से आईडी कार्ड मान्य होते हैं?

6 हॉट सीटों पर रहेगी नजर

कांग्रेस और बीजेपी के लिए राज्य की सभी सीटें महत्वपूर्ण हैं, लेकिन इनमें से 6 सीटें ऐसी हैं जिनपर सबकी निगाहें टिकी हैं. ये सीटें हैं: छिंदवाड़ा, दिमनी, चुरहट, दतिया, बुढ़नी और इंदौर-1.

1. छिंदवाड़ा सीट:

छिंदवाड़ा से मौजूदा विधायक कमल नाथ को बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. दोनों उम्मीदवार अपनी धार्मिक संबद्धता पर जोर दे रहे हैं, जिसमें कमल नाथ खुद को 'हनुमान भक्त' और साहू को 'शिव भक्त' के रूप में चित्रित किया जा रहा है.

बीजेपी का लक्ष्य अपने कार्यकाल के दौरान छिंदवाड़ा से उनकी अनुपस्थिति को उजागर करके कांग्रेस अध्यक्ष को पद से हटाना है.

2. दिमनी सीट:

बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने वर्तमान विधायक रवींद्र तोमर पर फिर से दांव खेला है. इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के ऐलान के बाद से कड़ी टक्कर मानी जा रही है. मुरैना की दिमनी सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने के चलते इस सीट पर सबकी नजर टिकी हुई है.

3. चुरहट सीट:

सीधी जिले की चुरहट विधानसभा सीट की पहचान दिवंगत कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह के नाम से है. उनके बाद बेटे अजय सिंह ने सियासी विरासत संभाली, तो वे यहां से चुनाव जीतते रहे. लेकिन 2018 के चुनाव में बीजेपी ने यह सीट कांग्रेस से छीन ली. पार्टी के उम्मीदवार शरदेंदु तिवारी ने चुनाव जीता. ऐसे में इस साल चुरहट के लिए होने वाला चुनाव रोचक हो चला है.

4. दतिया सीट:

दतिया विधानसभा सीट गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सीट के रूप में जानी जाती है. नरोत्तम मिश्रा एक बार फिर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि कांग्रेस ने राजेंद्र भारती को मैदान में उतारा है. 2018 में नरोत्तम मिश्रा ने कड़े मुकाबले में 2,656 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.

5. बुढ़नी सीट: सीहोर जिले की बुढ़नी विधानसभा सीट से राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ रहे हैं. यह उनकी परंपरागत सीट है. कांग्रेस ने शिवराज सिंह के सामने विक्रम मस्ताल को मैदान में उतारा है. 2018 में शिवराज ने यहां से 58,999 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. विक्रम मस्ताल टीवी एक्टर रहे हैं और रामायण सीरियल में हनुमान का किरदार निभा चुके हैं.

6. इंदौर-1 सीट:

बीजेपी ने इस सीट से फायर ब्रांड नेता कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दिया है. तो कांग्रेस ने उनके सामने संजय शुक्ला को खड़ा किया है. कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में अलग-अलग सीटों से लगातार 6 बार चुनाव जीत चुके हैं.

टाइम अलग-अलग: किस समय होगी वोटिंग?

मध्य प्रदेश में शुक्रवार, 17 नवंबर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. वहीं नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगा.

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों- बैहर, लांजी और परसवाड़ा में सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. इसके साथ ही मंडला के 55 मतदान केंद्र और डिंडोरी के 40 मतदान केंद्र पर भी मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगा.

वहीं अन्य जिलों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने वोटिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

कितने मतदाता, कितने मतदान केंद्र?

एमपी की 230 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 64,626 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं. इनमें से 17,032 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. वहीं 5,160 मतदान केंद्र पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे.

  • कुल मतदाता: 𝟓,𝟓𝟗,𝟖𝟑,𝟏𝟑𝟗

  • पुरुष मतदाता: 2 करोड़ 87 लाख

  • महिला मतदाता: 2 करोड़ 71 लाख

  • थर्ड जेंडर मतदाता: 1,292

चुनाव में कितने उम्मीदवार?

प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं.

  • पुरुष प्रत्याशी: 2280

  • महिला प्रत्याशी: 252

  • थर्ड जेंडर प्रत्याशी: 1

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतदान केंद्र पर किस तरह का ID कार्ड दिखा कर वोटिंग कर सकते हैं? 

  • वोटर आईडी कार्ड

  • आधार कार्ड

  • मनरेगा जॉब कार्ड

  • बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक्स

  • श्रम मंत्रालय की स्कीम के तहत जारी हेल्थ इंश्यॉरेंस स्मार्ट कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • पैन कार्ड

  • भारतीय पासपोर्ट

  • पेंशन के दस्तावेज

  • सरकारी कर्मचारी अपना सर्विस आईडेंटिटी कार्ड दिखा सकते हैं

  • सरकार द्वारा जारी यूनिक डिसेबलिटी आईडी यानी UDID कार्ड

2018 और 2013 विधानसभा चुनाव के नतीजे

2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. कांग्रेस को 114, बीजेपी को 109, समाजवादी पार्टी को एक, बीएसपी को दो सीट मिली थी, जबकि 4 निर्दलीय उम्मीदवार भी जीत हासिल करने में सफल हुए थे.

इस तरह कांग्रेस ने 15 साल बाद बीजेपी को सत्ता से बाहर करते हुए राज्य में सरकार बनाई. हालांकि, कमलनाथ ज्यादा दिन तक सीएम नहीं रह पाए और ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थित 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस सरकार गिर गई और मार्च 2020 में शिवराज सिंह चौथी बार सीएम बन गए.

अगर 2013 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो 230 सीटों में से 165 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था. वहीं कांग्रेस के खाते में 58 सीटें आई थी. बीएसपी ने 4 और तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×