ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में 20 और झारखंड में 13-20 नवंबर को मतदान, 23 नवंबर को नतीजे

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को और झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Maharashtra-Jharkhand Assembly Election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. महाराष्ट्र में एक चारण और झारखंड में दो चरण में वोटिंग होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की घोषणा की. इसी के साथ दोनों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग, 23 को आएंगे नतीजे

महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है.

  • गजट नोटिफिकेशन- 22 अक्टूबर 2024

  • नॉमिनेशन की अंतिम तारीख- 29 अक्टूबर 2024

  • नॉमिनेश की जांच- 30 अक्टूबर 2024

  • नामांकन वापसी- 4 नवंबर 2024

  • मतदान- 20 नवंबर 2024

  • मतगणना- 23 नवंबर 2024

2019 में बीजेपी को मिली थी 105 सीटें

2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 105 सीटें और शिवसेना ने 56 सीटें जीती थी. तब बीजेपी और शिवसेना गठबंधन में थी. हालांकि, तब मनमुटाव की वजह से बीजेपी और शिवसेना की सरकार नहीं बन पाई थी. वहीं एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं थी.

23 नवंबर 2019 को बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. लेकिन बहुमत परीक्षण से पहले 26 नवंबर 2019 को दोनों ने इस्तीफा दे दिया.

28 नवंबर 2019 को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार बनी. प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे ने शपथ ली. हालांकि, जून 2022 में शिवसेना में टूट के बाद उद्धव ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई.

इसके बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. शिंदे ने मुख्यमंत्री और फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

2024 लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 सीटों में INDIA गठबंधन को 30 और NDA को 17 सीटें मिली थी. इनमें BJP को 9, शिवसेना को 7 और NCP को सिर्फ 1 सीट मिली. बीजेपी को 23 सीटों का नुकसान हुआ था. 2019 लोकसभा चुनाव से NDA को 41 सीटें मिली थी.

झारखंड में दो चरण में विधानसभा चुनाव

झारखंड में दो चरण में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. बता दें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है.

पहला चरण:

  • गजट नोटिफिकेशन- 18 अक्टूबर 2024

  • नॉमिनेशन की अंतिम तारीख- 25 अक्टूबर 2024

  • नॉमिनेश की जांच- 28 अक्टूबर 2024

  • नामांकन वापसी- 30 अक्टूबर 2024

  • मतदान- 13 नवंबर 2024

  • मतगणना- 23 नवंबर 2024

दूसरा चरण:

  • गजट नोटिफिकेशन- 22 अक्टूबर 2024

  • नॉमिनेशन की अंतिम तारीख- 29 अक्टूबर 2024

  • नॉमिनेश की जांच- 30 अक्टूबर 2024

  • नामांकन वापसी- 01 नवंबर 2024

  • मतदान- 20 नवंबर 2024

  • मतगणना- 23 नवंबर 2024

2019 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी. हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा को 30 सीटें, कांग्रेस को 16, RJD को एक सीट मिली थी. वहीं बीजेपी ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 9 सीटों पर निर्दलीय प्रत्यशियों ने कब्जा जमाया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×