ADVERTISEMENTREMOVE AD

Assembly Election: महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 58% वोटिंग, झारखंड में 67% मतदान

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों और झारखंड में दूसरे चरण की 38 सीटों के लिए मतदान जारी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र (Maharashtra) की सभी 288 विधानसभा सीटों और झारखंड (Jharkhand) में दूसरे चरण की 38 सीटों के लिए मतदान जारी है. महाराष्ट्र में मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है. वहीं झारखंड में सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक और एनडीए आमने-सामने है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित 3 राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए भी लोग अपना वोट डाल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
महाराष्ट्र में मतदान की धीमी रफ्तार देखने को मिल रही है. यहां शाम 5 3 बजे तक 58.22 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि झारखंड में शाम 5 बजे तक 67.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया है.

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सबसे ज्यादा 70 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि मुंबई सिटी में सबसे कम 49 फीसदी वोटिंग हुई है.

मुंबई में बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने वोट डालने के बाद अपनी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "मतदान डन."

वोटिंग के बाद अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा, "मतदान करना आपका कर्तव्य है. अगर आपने अब तक मतदान नहीं किया है तो आइए और मतदान कीजिए."

महाराष्ट्र में महायुति Vs महाविकास अघाड़ी

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में राज्य के कई दिग्गज नेताओं, जैसे शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उनके पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की प्रतिष्ठा दांव पर है.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से NCP उम्मीदवार अजित पवार ने वोट डालने के बाद कहा, "लोकसभा के चुनाव के समय भी हमारे ही परिवार के दो लोग एक दूसरे के खिलाफ खड़े थे.वो चुनाव सब ने देखा है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. मुझे विश्वास है कि बारामती के लोग मुझे जीत दिलाएंगे."

हॉट सीट पर एक नजर:

नागपुर दक्षिण-पश्चिम: नागपुर की इस विधानसभा सीट से मौजूदा उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लगातार चौथी बार चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस ने प्रफुल गुडाधे को टिकट दिया है. बता दें कि 2008 में परिसीमन के बाद से ही इस सीट पर देवेंद्र फडणवीस का कब्ज़ा रहा है. साल 2014 से लेकर 2019 तक वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रहे हैं.

कोपरी-पचपखड़ी: ठाणे जिले की इस विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चुनावी मैदान में हैं. शिवसेना (UBT) ने केदार दिघे पर दांव लगाया है. बता दें कि 2008 में सीट के बनने के बाद से एकनाथ शिंदे का इस सीट पर कब्जा रहा है.

बारामती: पुणे जिले की इस विधानसभा सीट पर पवार परिवार के बीच मुकाबला है. राज्य के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार के सामने उनके भतीजे युगेंद्र पवार एनसीपी (शरद पवार) पार्टी की तरफ से ताल ठोक रहे हैं.

गौरतलब है कि इस सीट पर साल1991 में हुए उपचुनाव के बाद से ही अजित पवार ने सात बार जीत दर्ज की है. साल 1991 में वह बारामती लोकसभा सीट से सांसद चुने गए लेकिन उन्होंने बाद में सीट से इस्तीफा दे दिया. 2019 में वह शरद पवार की एनसीपी से अलग हुए और बीजेपी के साथ साझा सरकार में उप-मुख्यमंत्री का पद संभाला.

वर्ली: मुंबई शहर में आने वाली इस सीट से शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे चुनाव लड़े रहे हैं. उन्होंने अपने पहले चुनाव में इस सीट से 2019 का विधानसभा चुनाव जीता था. उनके सामने शिवसेना (शिंदे गुट) की तरफ से राज्यसभा सांसद मिलिंद देवरा को उतारा गया है. जिन्होंने इसी साल जनवरी में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था.

बांद्रा पूर्व: दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी का मुकाबला शिवसेना (UBT) उम्मीदवार वरुण सरदेसाई से है, जो आदित्य ठाकरे के मौसेरे भाई हैं.

बता दें कि 2019 में जीशान ने कांग्रेस की टिकट पर इस सीट से चुनाव जीता था. जीशान के पिता लंबे समय तक कांग्रेस के नेता रहे, लेकिन इस साल के फरवरी महीने में उन्होंने अजित गुट की एनसीपी का हाथ थाम लिया था. वहीं अगस्त 2024 में जीशान को कांग्रेस ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया. अपने पिता की हत्या के बाद वह भी अजित गुट की एनसीपी में शामिल हो गए.

झारखंड में NDA Vs INDIA

झारखंड में विधासभा चुनाव के दूसरे चरण में संथाल परगना और छोटानागपुर क्षेत्र सहित 38 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस चरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं.

हॉट सीट पर एक नजर:

बरहेट: संथाल परगना की बरहेट सीट से मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने बीजेपी की तरफ से गमालियल हेम्ब्रम चुनाव मैदान में होंगे. पहले वे राज्य की ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन यानी AJSU का हिस्सा भी रह चुके हैं.

गांडेय: इस सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनावी मैदान में हैं. इसी साल इस सीट पर हुए उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने जीत दर्ज की थी. सामने बीजेपी की मुनिया देवी मैदान में हैं, जो मौजूदा समय में गिरिडीह की जिला परिषद अध्यक्ष हैं.

धनवार: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का मुकाबला सीपीआई (एमएल) के राज कुमार यादव से है. बता दें कि साल 2019 विधानसभा चुनाव में मरांडी ने यहां जीत दर्ज की थी. जबकि उससे पहले राजकुमार यादव यहां से विधायक बने थे.

जामताड़ाः बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी से है. सीता सोरेन शिबू सोरेन की बड़ी बहू हैं. इरफान जहां हैट्रिक की तैयारी कर रहे हैं तो सीता उनको रोकने के प्रयास में हैं. मुस्लिम बहुल इस सीट पर चुनाव आदिवासी और सामान्य वोटरों को एक जाजम पर लाने की कोशिश के साथ लड़ा जा रहा है.

डुमरी: इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है, जिसमें जेएमएम की मंत्री बेबी देवी का मुकाबला आजसू की यशोदा देवी और जेएलकेएम के जयराम महतो से है. यहां चुनावी जंग काफी नजदीकी मानी जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×