भारत के चुनाव आयोग ने मिजोरम में रिजल्ट की तारीख बदल दी है. अब यहां 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को मतगणना होगी. इससे पहले सभी 5 चुनावी राज्यों- एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में एक साथ 3 दिसंबर को ही नतीजे आने वाले थे.
चलिए आपको बताते हैं कि चुनाव आयोग ने अपने इस फैसले के पीछे क्या वजह बताई है:
चुनाव आयोग ने अपने प्रेस रिलीज में बताया है, "चुनाव आयोग को विभिन्न क्षेत्रों से कई आवेदन मिले हैं, जिसमें काउंटिंग की तारीख को 3 दिसंबर, 2023 (रविवार) से बदलकर किसी अन्य सप्ताह के दिन करने का अनुरोध किया गया है. इसके लिए यह आधार दिया गया है कि 3 दिसंबर, 2023 को रविवार है और इस कारण यह मिजोरम के लोगों के लिए विशेष महत्व का है."
"चुनाव आयोग ने इन आवेदन पर विचार करते हुए, मिजोरम विधानसभा के आम चुनाव के लिए मतगणना की तारीख को 3 दिसंबर, 2023 (रविवार) से बदलकर 4 दिसंबर, 2023 (सोमवार) करने का निर्णय लिया है."भारतीय चुनाव आयोग
बता दें कि पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम, में 7 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. राज्य में 70% वोटिंग हुई थी.
चुनाव को मुख्यमंत्री जोरमथांगा की सत्तारूढ़ पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी दल यानी लालदुहोमा के नेतृत्व वाली जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस पार्टी के बीच त्रिकोणीय लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है. इन तीनों पार्टियों ने सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ा.
यहां चुनाव में बीजेपी भी मौजूद थी लेकिन एक साइड प्लेयर के रूप में. बीजेपी ने केवल 23 सीटों पर चुनाव लड़ा.
राज्य में हो रहा था विरोध-प्रदर्शन
मिजोरम की एनजीओ समन्वय समिति (एनजीओसीसी) ने राज्य विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती की तारीख में बदलाव की मांग करते हुए शुक्रवार को राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया.
युवाओं समेत सैकड़ों पुरुषों और महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. भीड़ को एनजीओसीसी के अध्यक्ष लालमछुआना, महासचिव मालसाव मलियाना और अन्य नेताओं ने संबोधित किया.
एनजीओसीसी अध्यक्ष ने कहा, ''प्रदर्शन मिजो समुदाय और उनके धर्म की रक्षा के लिए आयोजित किए गए हैं.'' इसके अलावा उन्होंने राजनीतिक दलों से रविवार को मतगणना के दिन अपने दफ्तर बंद रखने का अनुरोध किया.
उन्होंने पार्टियों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों से विरोध स्वरूप 3 दिसंबर को मतगणना केंद्रों पर नहीं आने का आग्रह किया. मुख्य विरोध प्रदर्शन आइजोल में राजभवन के पास ट्रेजरी स्क्वायर पर आयोजित किया गया, जबकि अन्य जिला मुख्यालयों में भी इसी तरह का विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया.
इससे पहले मंगलवार को एनजीओसीसी के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की थी और वोटों की गिनती की तारीख रविवार से किसी अन्य दिन के लिए पुनर्निर्धारित करने की मांग की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)